Honda CD 110 Dream DX लॉन्च, जानें कीमत

Honda CD 110 Dream DX लॉन्च, जानें कीमत

Bhaskar Hindi
Update: 2018-07-13 04:16 GMT
Honda CD 110 Dream DX लॉन्च, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर्स ने अपनी काफी पसंद की जाने वाली CD 110 DREAM DX बाइक लॉन्च कर दी है। बाइक की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 48, 641 रुपये रखी गई है। कंपनी ने इसे नए ग्राफिक्स के साथ क्रोम मफलर प्रोटैक्टर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने बाइक में केरियर भी दिया है। CD 110 DREAM DX को ड्रीम डी नाम दिया गया है। CD 110 DREAM DX को ग्रामीण इलाकों को टारगेट करके बनाया गया है। बाइक में लंबी सीट, ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस और की लॉक यूटिलिटी बॉक्स दिया गया है।

ये भी पढ़ें :  दावा है हमारा, RX 135 और PULSAR 220 का ये वीडियो देखकर चौंक जाएंगे आप

कंपनी के सेल्स और मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ने बताया कि, होंडा का CD ब्रांड आइकोनिक है और साल 1966 से लोगों का भरोसा जीतते आ रही है। बाइक की इसी सीरीज को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने 2018 CD 110 लॉन्च की है। जो समान झमता और भरोसे के साथ एक बार फिर आई है। कंपनी को भरोसा है कि बाइक का नया एजिडन ग्राहकों को खासा आकर्षक लगेगा। 

ये भी पढ़ें :  नीलाम हुई आर्नोल्ड की इस्तेमाल हुई Harley-Davidson

 

 

ये भी पढ़ें :  HERO ने बढ़ाए सभी स्कूटर्स और बाइक्स के दाम

2018 HONDA CD 110 DREAM DX में होड़ा का भरोसेमंद 110 CC HET इंजन लगाया गया है। जो 8.31 BHP पावर और 9.9 NM पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने अपनी नई बाइक को 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है। भरोसमंद इंजन और गियरबॉरक्स की जुगलबंदी से इस बाइक को 86 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर पहुंचाया जा सकता है। कंपनी ने अपनी नई बाइक को 4 कलर्स के नये ग्राफिक्स कॉम्बीनेशन के साथ उतारा है, ब्लैक के साथ केबिन गोल्ड, ब्लैक और ग्रीन मैटेलिक, ब्लैक और ग्रे सिल्व मैटेलिक के साथ ब्लैक और रेड या ब्लू मैटेलिक में उलब्ध है।

Similar News