BS6 बाइक: 2020 Suzuki Gixxer 250 रेंज भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

BS6 बाइक: 2020 Suzuki Gixxer 250 रेंज भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Manmohan Prajapati
Update: 2020-05-29 04:37 GMT
BS6 बाइक: 2020 Suzuki Gixxer 250 रेंज भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कंपनी Suzuki Motorcycle (सुजुकी मोटरसायकिल) ने Gixxer 250 (जिक्सर 250) और Gixxer SF 250 (जिक्सर एसएफ 250) के 2020 मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया है। दोनों ही बाइक BS6 मानकों से लैस हैं। इनमें से Gixxer 250 BS6 की कीमत 1.63 लाख रुपए रखी गई है। वहीं, इसके फुली-फेयर्ड मॉडल Gixxer SF 250 BS6 की एक्स शोरूम कीमत 1.74 लाख रुपए रखी है। 

हालांकि, Gixxer SF 250 MotoGP (जिक्सर एसएफ 250 मोटोजीपी) एडिशन के लिए अतिरिक्त 900 रुपए देना होंगे। सुजुकी की इन नई मोटरसाकिलों की डिलीवरी लॉकडाउन को देखते हुए जून में मध्य से शुरू होगी। आइए जानते हैं इन बाइक्स के बारे में...

Ktm 200 Duke की कीमत में हुआ इजाफा, जानें इस बाइक की नई कीमत


इंजन और पावर 

2020 Gixxer 250 और Gixxer SF 250 में 249 cc, सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, SOHC इंजन दिया गया है। यह इंजन 9300 rpm पर 26 bhp की पावर और 7300 rpm पर 22.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसमें कंपनी की "सुजुकी ऑयल कूलिंग सिस्टम" (SOCS) टेक्नोलॉजी भी दी गई है।

Triumph Tiger 900 भारत में जल्द होगी लॉन्च, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

फीचर्स
दोनों ही मोटरसाइकल में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED हेडलैंप्स, LED टेल-लैंप्स, ड्यूल-मफलर इग्जॉस्ट और  17 इंच व्हील्स दिए हैं, जिसमें रियर पर 150/60R टायर्स और फ्रंट 110/70R टायर दिया गया है। वहीं दोनों ही बाइक्स में ब्रेकिंग की बात करें तो दोनों तरफ डिस्क ब्रेक्स दी गई हैं। सुरक्षा की दृष्टि से दोनों बाइक में डुअल-चैनल ABS दिया गया है। 

Tags:    

Similar News