2019 Suzuki Jimny की कीमत ऑनलाइन लीक, जानें कीमत

2019 Suzuki Jimny की कीमत ऑनलाइन लीक, जानें कीमत

Bhaskar Hindi
Update: 2018-07-05 04:34 GMT
2019 Suzuki Jimny की कीमत ऑनलाइन लीक, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान में नई जनरेशन सुजुकी जिम्नी की कीमतें ऑनलाइन लीक होने से सामने आ गई हैं और छोटे आकार की इस 4*4 SUV को दो मॉडल - जिम्नी और जिम्नी सिएरा में लॉन्च किया जाएगा। सुजुकी ने जापान में इस SUV के बेस मॉडल XG की शुरुआती कीमत 1,458,000 JPY रखी है जो भारतीय मुद्रा में लगभग 9.02 लाख रुपये है। कार के टॉप मॉडल जिम्नी सिएरा की कीमत 2,019,600 JPY रखी है जो भारत में लगभग 12.49 लाख रुपये होगी। पिछले महीने की शुरुआत में कंपनी इस SUV को एक निजी कार्यक्रम में कुछ विशेष लोगों के सामने पेश की जा चुकी है। इस ऑफ-रोड कार को सुजुकी ने बिल्कुल नए प्लैटफॉर्म पर बनाया है। पिछली जनरेशन की तुलना में नई जिम्नी की ऑफ-रोड क्षमता काफी ज्यादा है और इसे इंडिया में भी जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

 

 

ये भी पढ़ें : हुमा कुरैशी ने खरीदी Mercedes-Benz GLE, जानें SUV की खूबियां

2019 सुजुकी जिम्नी में 0.66-लीटर का L R06A पेट्रोल इंजन लगाया गया है। जापान के अलावा दुनियाभर में इस कार को 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.0-लीटर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा और यह कार ऑलग्रिप 4*4 सिस्टम से लैस होगी। जापान में इस सबकॉम्पैक्ट SUV को इसी साल लॉन्च किया जाएगा और वैश्विक स्तर पर यह कार 2019 में लॉन्च की जाने वाली है। इंडिया में लॉन्च होने की दशा में इसका मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गोरखा से होगा और इस सैगमेंट में कंपनी कार का डीजल वेरिएंट भी उपलब्ध करा सकती है।

ये भी पढ़ें : Creta को टक्कर देने आ रही है Volkswagen की T-Cross

 

 

ये भी पढ़ें : ये देशी Honda City अच्छों-अच्छों को धूल चटा देगी

इस कार को 2019 के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा अगर सब सही समय पर हुआ तो जिम्नी की यह चौथी जनरेशन है और इस SUV में यह अपडेट दिया जाना बेहद जरूरी था, कंपनी ने पिछली बार जिम्नी 20 साल पहले अपडेट की थी और उसके बाद से अबतक कार वैसी ही थी। 2019 सुजुकी जिम्नी के डिजाइन में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं और इसे बहुत सारे स्टाइल अपडेट्स दिए गए हैं। 4*4 सुज़ुकी जिम्नी को बॉक्सी डिजाइन पर बनाया गया है जिससे इसे मर्सडीज-बैंज जी-क्लास वाला लुक मिलता है। कार में मैट ब्लैक फिनिश वाली 5-स्लॉट ग्रिल दी गई है, हैडलैंप्स क्लासिक स्टाइल के गोलाकार हैं जो अलग से टर्न इंडिकेटर्स के साथ आते हैं।

 

 

कार को 15-इंच और 16-इंच दो विकल्प के 5-स्पोक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। सुजुकी जिम्नी के टॉप वेरिएंट को डुअल टोन कलर में पेश कर सकती है। कंपनी ने कार के केबिन में काफी काम किया है और इसका इंटीरियर काफी मॉडर्न हो गया है। पुराने मॉडल से तुलना करें तो नई जिम्नी बहुत एडवांस है और इसे ज्यादातर फीचर्स नई जनरेशन स्विफ्ट वाले हैं। सुजुकी ने इस कार को लैडर-ऑन फ्रेम चेसिस पर बनाया है और इस कार को कई सारे कलर्स में पेश किया जाएगा जिनमें डुअल टोन भी शामिल है। यह कार जंगल ग्रीन, मीडियम ग्रे, ब्लुइश ब्लैक पर्ल, सिल्की सिल्वर मैटेलिक, स्पेयर व्हाइट, प्योर व्हीइट पर्ल, काइनेटिक यल्लो (डुअल टोन), शिफॉन आइवरी (डुअल टोन), ब्लिस्क्यू ब्लू मैटेलिक (डुअल टोन) में उपलब्ध कराई गई है।

Similar News