Auto Expo 2020: Mahindra ने लॉन्च की eKUV100, एक्स-शोरूम कीमत 8.25 लाख

Auto Expo 2020: Mahindra ने लॉन्च की eKUV100, एक्स-शोरूम कीमत 8.25 लाख

Manmohan Prajapati
Update: 2020-02-06 04:28 GMT
हाईलाइट
  • इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 8.25 लाख रखी गई है
  • कंपनी के अनुसार इस कार की बुकिंग मार्च 2020 से शुरू होगी
  • सब्सिडी योजना फेम-2 के बाद यह कार और भी सस्ती होगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ग्रेटर नाएडा में आयोजित एशिया के सबसे बड़े मोटर शो ऑटो एक्सपो 2020 में इलेक्ट्रिक कारों का जलवा नजर आ रहा है। जहां कार निर्माताओं ने शानदार कारें पेश की हैं। इस शो में घरेलू कंपनी Mahindra Mahindra (महिंद्रा एंड महिंद्रा) ने सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार को पेश किया है। यह कार Mahindra eKUV100 (ई केयूवी100) है।

इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.25 लाख रुपए रखी गई है। वहीं सब्सिडी योजना फेम-2 के तहत यह कार और भी सस्ती होगी। ऐसे में इसे अब तक की सबसे सस्ती कार भी कहा जा सकता है। कंपनी के अनुसार इस कार की बुकिंग मार्च से शुरू होगी और डिलीवरी अप्रैल से शुरू हो जाएगी।

Auto Expo 2020: Tata Altroz EV, फुल चार्ज में देगी 300km की रेंज

हुए ये बदलाव
Mahindra KUV100 NXT के मुकाबले eKUV100 के ग्रिल में बदलाव किया गया है, साथ ही इसमें नए हेडलैंप्स और टेललाइट्स भी दी गई हैं। वहीं इंटीरियर में बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिल सकता है। फिलहाल कंपनी की ओर से ​कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

मोटर और पावर
महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक कार में 40kW की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जो 54.4 एचपी की पावर और 120 एनएम का टॉर्क देती है। इसमें लिकिव्ड कूल्ड बैटरी दी गई है। वहीं सिंगल चार्ज में इसकी रेंज 150 किमी तक है। कंपनी का दावा है कि, इसमें फास्ट चार्जिंग डायरेक्ट करेंट (DC) मोटर और कनेक्टेड कार फीचर्स दिया गया है। 

Auto Expo 2020: Tata Harrier का नया मॉडल लॉन्च

फुल चार्ज पर रेंज
खास बात ये है कि ये 60 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज होगी। वहीं स्टैंडर्ड चार्जर के जरिये फुल चार्ज होने में 5.45 घंटे का वक्त लगता है। इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 147 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकेगी।

Video Source: MotorBeam

Tags:    

Similar News