Auto Expo 2020: Tata Harrier का नया मॉडल 5 मैनुअल और 3 ऑटोमैटिक वेरिएंट में लॉन्च

Auto Expo 2020: Tata Harrier का नया मॉडल 5 मैनुअल और 3 ऑटोमैटिक वेरिएंट में लॉन्च
हाईलाइट
  • ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 16.25 लाख एक्स शोरूम है
  • पांच मैनुअल और 3 ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में लॉन्च हुई Harrier
  • मैनुअल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 13.69 लाख रुपए है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑटो एक्सपो 2020 में देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने Harrier 2020 (हैरियर 2020) को लॉन्च कर दिया है। इस पॉपुलर एसयूवी को कंपनी ने पांच मैनुअल और 3 ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इस एसयूवी की बुकिंग शुरू कर दी गई है। 

बात करें कीमत की तो Harrier के मैनुअल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 13.69 लाख रुपए, एक्स शोरूम और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 16.25 लाख एक्स शोरूम रखी गई है। नई Harrier की कीमत में पुराने मॉडल के मुकाबले 40 हजार रुपए तक का इजाफा हुआ है।

इन वेरिएंट्स में हुई लॉन्च
Tata Harrier 2020 के मैनुअल मॉडल को XE, XM, XT, XZ और XZ+ वेरिएंट्स में पेश किया गया है। वहीं, इसके ऑटोमैटिक मॉडल्स को XMA, XZA और XZA+ में पेश किया गया है। 

Auto Expo 2020: हुंडई ने लॉन्च की 2020 Tucson फेसलिफ्ट लॉन्च 

कलर्स
Tata Harrier 2020 को ऑर्कस व्हाइट, स्पार्कल कोकोआ, कैलिप्सो रेड, टेलस्टो ग्रे और एटलस ब्लैक कलर ऑप्शन्स के साथ पेश किया गया है। ये 4 ड्यूल टोन और 4 डार्क कलर वेरिएंट्स में भी उपलब्ध है।

ये बदलाव
टाटा हैरियर ऑटोमैटिक वैरिएंट पैनोरमिक सनरूफ, 6-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ लम्बर एडजस्टमेंट, ऑटो-डिमिंग IRVM, 17-इंच मशीन कट अलॉय व्हील्स और रीडिजाइन्ड ORMMs से लैस है।

Auto Expo 2020: किआ मोटर्स ने लॉन्च की प्रीमियम MPV Carnival

इंजन और पावर
Tata Harrier ऑटोमैटिक में BS6- कंप्लेंट 2.0-लीटर Kryotec डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 170bhp पावर और 350Nm का टार्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। 

वेरिएंट और कीमत

वेरिएंट

पुरानी कीमत

BS6 कीमत

अंतर

XE

13.44 लाख रुपए

13.69 लाख रुपए

25,000 रुपए

XM

14.70 लाख रुपए

15 लाख रुपए

30,000 रुपए

XMA

-

16.25 लाख रुपए

-

XT

15.90 लाख रुपए

16.25 लाख रुपए

35,000 रुपए  

XZ/ XZ(DT)

17.20 लाख/ 17.31 लाख रुपए

17.5 लाख/ 17.6 लाख रुपए

30,000 रुपए/ 29,000 रुपए

XZA/XZA (DT)

-

18.8 लाख/ 18.9 लाख रुपए

-

XZ+/XZ+ (DT)

-

18.75 लाख/ 18.85 लाख रुपए

-

XZA+/XZA+ (DT)

-

19.99 लाख/ 20.15 लाख रुपए

-

XZ/XZ+ (Dark Edition)

17.3 लाख रुपए

17.7 लाख/ 18.95 लाख रुपए

40,000/ -

XZA/XZA+ (Dark Edition)

-

19 लाख/ 20.25 लाख रुपए

40,000 रुपए 

 


 

Created On :   5 Feb 2020 11:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story