Hatchback: Hyundai Grand i10 Nios का CNG वर्जन हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Hatchback: Hyundai Grand i10 Nios का CNG वर्जन हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Manmohan Prajapati
Update: 2020-04-13 10:30 GMT
Hatchback: Hyundai Grand i10 Nios का CNG वर्जन हुआ लॉन्च, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Hyundai Motor India (ह्यूंदै मोटर इंडिया) ने भारत में अपनी हैचबैक कार Grand i10 Nios (ग्रैंड आई10 नियोस) का CNG वर्जन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस वेरिएंट को अपनी वेबसाइट पर भी अपडेट कर दिया है। कंपनी ने इसे दो वेरियंट Magna (मैग्ना) और Sportz (स्पोर्ट्ज) में बाजार में उतारा है। 

बात करें कीमत की तो Magna वेरिएंट की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 6.62 लाख रुपए है। वहीं Sportz वेरिएंट की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 7.16 लाख रुपए है।

Mahindra XUV500 का BS6 वेरियंट जल्द होगा लॉन्च, सामने आए फीचर्स

इंजन और पावर
Hyundai i10 Nios सीएनजी वर्जन में भी 1.2-लीटर वाला पेट्रोल इंजन है, जिसके साथ फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट दी गई है। सीएनजी वर्जन में यह इंजन 6,000rpm पर 68bhp की पावर और 4,000rpm पर 95Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, पेट्रोल वर्जन में यह इंजन 82bhp का पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट करता है। सीएनजी वर्जन में सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। 

फीचर्स
इस कार के सीएनजी वर्जन में इंजन के अलावा कोई और बदलाव नहीं किया गया है। इसमें LED DRL दिए गए हैं, जो इसे आकर्षित बनाते हैं। इसमें ग्लॉस ब्लैक और क्रोम फ्रंट ग्रिल के अलावा 14-इंच स्टील वील्ज मिलते हैं। 

इस कार में फॉलो-मी-होम हेडलैम्प्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, 2-DIN ऑडियो सिस्टम, iBlue, कीलेस एंट्री, सेंट्रल लॉकिंग, टिल्ट अजस्टेबल स्टीयरिंग वील, रियर पावर विंडो, रियर एसी वेंट्स और फ्रंट USB पोर्ट जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। 

2020 Mahindra Scorpio जल्द होगी लॉन्च, जानें क्या होगा खास

वहीं Sportz वेरिएंट में फ्रंट प्रॉजेक्टर फॉगलैंप्स, रियर पार्किंग कैमरा, रियर डिफॉगर और 15 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स मिलते हैं। इसकी कीमत Magna की तुलना में 54000 रुपए अधिक है।

Tags:    

Similar News