इस परफोर्मेंस कार से 24 अगस्त को उठेगा पर्दा, डीलरशिप पर शुरू हुई बुकिंग

Hyundai i20 N Line इस परफोर्मेंस कार से 24 अगस्त को उठेगा पर्दा, डीलरशिप पर शुरू हुई बुकिंग

Manmohan Prajapati
Update: 2021-08-17 08:31 GMT
हाईलाइट
  • 24 अगस्त को Hyundai i20 N Line पेश होगी
  • डीलरशिप पर 25000 रुपए में की जा रही बुकिंग
  • हाल ही में कंपनी ने वीडियो टीजर जारी किया था

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी Hyundai (हुंडई) भारत में अपनी N Line (एन लाइन) मॉडल की एंट्री कराने वाली है। बता दें कि, लंबे समय से  i20 के N Line मॉडल को लेकर चर्चा की जा रही है। वहीं बीते दिनों कंपनी ने इससे जुड़ा एक वीडियो टीजर जारी किया था, जिसमें i20 N Line की झलक देखने को मिली थी। इसके बाद से इसकी लॉन्चिंग को लेकर कई सारी लीक रिपोर्ट आए दिन सामने आईं।

वहीं अब कंपनी ने तमाम अफवाहों पर लगाम लगाते हुए i20 N Line की लॉन्चिंग डेट का खुलासा कर दिया है। जिसके अनुसार इस प्रीमियम कार के परफॉर्मेंस वर्जन को 24 अगस्त को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। 

Citroen भारत में 16 सितंबर को लॉन्च करेगी नई एसयूवी, जानें संंभावित कीमत

बुकिंग शुरू
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी 24 अगस्त 2021 को भारत में एन लाइन मॉडल की शुरुआत करेगी। हालांकि इससे पहले ही कुछ चुनिंदा हुंडई डीलरशिप ने इसकी बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। इसके लिए 25,000 रुपए की बुकिंग राशि तय की गई है। 

वेरिएंट और डिजाइन
लीक जानकारी के अनुसार, i20 N Line को तीन वेरिएंट में बाजार में उतारा जाएगा। इनमें N6 iMT, N8 iMT और N8 DCT शामिल होंगे। बात करें डिजाइन की तो हुंडई i20 N लाइन में "चेकर्ड फ्लैग" पैटर्न वाली इसकी नई ग्रिल देखने को मिलेगी। इसमें ​फिर से 
डिजाइन किया गया फ्रंट और रियर बंपर देखने को मिलेगा। 

इसके अलावा इसमें नई डिजाइन वाले बड़े अलॉय और पूरी बॉडी में "N" की बैजिंग मिलेगी। यही नहीं इस परफोर्मेंस कार में ब्लैक आउट एलिमेंट्स, प्रमुख रियर डिफ्यूज़र और ट्विन एग्जॉस्ट पाइप दिए गए हैं। कुल मिलाकर यह कार काफी स्पोर्टी लगती है।

लॉन्च हुई भारत की पहली एलेक्सा वॉयस AI वाली एसयूवी, मिलेंगे 60 कनेक्टेड फीचर्स

इंटीरियर 
इस कार में अंदरूनी तौर पर भी काफी सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। इनमें स्पोर्टी फ्रंट सीट्स, N ब्रांडेड लेदर गियर नॉब, एक बीस्पोक स्टीयरिंग व्हील, एन बैजिंग, कॉन्ट्रास्ट रेड स्टिचिंग शामिल है। इसके अलावा इसमें i20 N Line ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जो कि स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आएगा। इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एम्बिएंट लाइटिंग के साथ ही कई सारे फीचर्स मिलेंगे।

इंजन और पावर
i20 N Line में 1.0L, 3-सिलिडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 120bhp की पीक पावर और 172 के टॉर्क को जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। 

Tags:    

Similar News