हैचबैक कार: Maruti Suzuki S-Presso का CNG वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कीमत

हैचबैक कार: Maruti Suzuki S-Presso का CNG वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Manmohan Prajapati
Update: 2020-06-23 04:58 GMT
हैचबैक कार: Maruti Suzuki S-Presso का CNG वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी मिनी एसयूवी एस प्रेसो (S-Presso) के सीएनजी वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। S-Presso-CNG पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 4.84 लाख रुपए है, जो 5.13 लाख रुपए (एक्स-शोरूम प्राइज दिल्ली) तक जाती है। इस कार को कंपनी ने अपने ग्रीन मिशन के तहत पेश किया है। बता दें कि Maruti Suzuki भारत में सबसे अधिक रेंज में CNG कार पोर्टफोलियो प्रदान करती है।  

Maruti Suzuki S-Presso CNG चार वेरिएंट्स - LXi, (LXi (O), VXi और VXi (O) में उपलब्ध होगी। यह मैनुअल और AGS (ऑटोमैटिक) वेरिएंट्स के साथ आती है। Maruti Suzuki के कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, "नई ट्रिम के लॉन्च के साथ, हम ग्रीन मोबिलिटी की दिशा में अपने प्रयासों को मजबूत कर रहे हैं।"

Maruti Swift जल्द ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ होगी लॉन्च

एक्सटीरियर और इंटीरियर
S-Presso में हाई बोनट लाइन, क्रोम ग्रिल और बड़े हैलोजन हेडलैम्प दिए गए हैं। वहीं हेडलाइट के नीचे एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। फ्रंट और रियर बंपर काफी भारी हैं। इसका ग्राउंड क्लियरेंस भी ज्यादा है। वहीं इसका कैबिन ब्लैक कलर में है। टॉप वेरियंट्स में डैशबोर्ड पर बॉडी कलर इन्सर्ट्स मिलते हैं। डैशबोर्ड के बीच में डिजिटल स्पीडोमीटर और टेकोमीटर दिया गया है। इसका सेंट्रल कंसोल एक स्पोर्ट वॉच से प्रेरित है और इसमें 7.0 इंच स्मार्टप्ले 2.0 इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो से लैस है। सर्कुलर आउटलाइन के दोनों तरफ सेंट्रल एसी वेंट्स दिए गए हैं।

10 से अधिक सेफ्टी फीचर्स
इस कार में 10 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स खास हैं। टॉप वर्जन में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स मिलेंगे। 

इंजन और पावर
S-Presso को कंपनी के Heartect प्लेटफॉर्म पर बनाया है। इसमें समान 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो Alto K10 से लिया गया है। यह इंजन 5,500 rpm पर 67 bhp की पावर और 3,500 rpm पर 90 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। CNG वर्जन में यह इंजन 31.2 km/kg का माइलेज देता है। इसके ट्रैंक की क्षमता 55 लीटर की है।

Honda City का 5th जेनरेशन मॉडल हुआ पेश

सभी वेरिएंट की कीमत:-

 

वेरिएंट                      

कीमत

S-Presso CNG LXi            

4.84 लाख रुपए

S-Presso CNG LXi (O)        

4.90 लाख रुपए

S-Presso CNG VXi            

5.08 लाख रुपए

S-Presso CNG VXi (O)        

5.14 लाख रुपए

 

 

 

 

 

Tags:    

Similar News