Skoda ने नई एसयूवी का टीजर किया जारी, जानें कब होगी लॉन्च और क्या है कीमत

Skoda ने नई एसयूवी का टीजर किया जारी, जानें कब होगी लॉन्च और क्या है कीमत

Manmohan Prajapati
Update: 2021-01-24 10:13 GMT
Skoda ने नई एसयूवी का टीजर किया जारी, जानें कब होगी लॉन्च और क्या है कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Volkswagen (वॉक्सवैगन) ग्रुप की सहायक कंपनी Skoda (स्कोडा) भारत में अपनी नई एसयूवी को जल्द लॉन्च करने वाली है। अब तक इसको लेकर कई सारी जानकारी सामने आ चुकी हैं। वहीं अब कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इस एसयूवी का टीजर जारी कर दिया है। कंपनी ने इसे Kushaq (कुशाक) नाम दिया है। टीजर से कार की लॉन्चिंग को लेकर भी जानकारी मिलती है। 

दरअसल, टीजर के नीचे ‘Summer 2021’ लिखा हुआ है। जिससे पता चलता है कि इस Kushaq एसयूवी को इस साल के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। कितनी खास होगी ये एसयूवी, आइए जानते हैं इससे जुड़ी अहम जानकारी... 

Tata Altroz iTurbo भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

ट्वीट से मिली जानकारी
हालांकि, एक रिपोर्ट के मुताबिक, Skoda अपनी आगामी एसयूवी Kushaq को मार्च के अंत तक पेश करेगी। इसकी पुष्टि कंपनी के सेल्स, सर्विस एंड मार्केटिंग निदेशक जैक हॉलिस ने एक ट्वीट में की है। ट्वीट के अनुसार Skoda Kushaq साल के मध्य तक डीलरशिप पर पहुंचेगी। जिसकी बुकिंग और ड्राइव को अगले कुछ महीनों में शुरू किया जाएगा।

इंजन और पावर
इस एसयूवी को दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 1.0 लीटर तीन-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन अधिकतम 108 ps की पावर और 175 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा। 

2021 BMW 3 सीरीज ग्रैन लिमोजिन भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

वहीं दूसरा 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया जा सकता है, जो इसके टाॅप वेरिएंट के साथ पेश किया जाएगा। यह इंजन अधिकतम 50 ps की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। इस इंजन को कंवल 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। 

 

Tags:    

Similar News