SUV: Renault Duster नए BS6 इंजन के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत

SUV: Renault Duster नए BS6 इंजन के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत

Manmohan Prajapati
Update: 2020-03-17 10:39 GMT
SUV: Renault Duster नए BS6 इंजन के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत
हाईलाइट
  • Duster की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपए है
  • Duster तीन वेरियंट्स RXE
  • RXS
  • और RXZ में उपलब्ध है
  • इस एसयूवी के टॉप एंड मॉडल की कीमत 9.99 लाख रुपए है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फ्रेंच की कार निर्माता कंपनी Renault (रेनॉल्ट) ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी Duster (डस्टर) को नए BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपए है। वहीं इसके  टॉप एंड मॉडल की कीमत 9.99 लाख रुपए है। फिलहाल इसे सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में पेश किया गया है। 

आपको बता दें कि रेनॉ और मारुति इस बात की घोषणा पहले ही कर चुकी हैं, ​कि वे अपने डीजल मॉडल्स को BS6 इंजन में अपग्रेड नहीं करेगी। फिलहाल नई BS6 Renault Duster तीन वेरियंट्स RXE, RXS, और RXZ में उपलब्ध होगी। आइए जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में...

Hyundai इस ​हैचबैक को पावरफुल इंजन के साथ करेगी लॉन्च

इंजन और पावर
BS6 Renault Duster में 1.5 लीटर, फोर सिलिंडर BS6 कंप्लायंट इंजन दिया गया है। यह इंजन 105bhp पावर और 142Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। 

बता दें कि कंपनी ने फरवरी में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2020 में Renault Duster को नए टर्बो इंजन के साथ पेश किया था। कंपनी के अनुसार नई एसयूवी में 1.3 लीटर 4-सिलेंडर SCe टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।  नया इंजन 156 BPH की पावर और 250 NM का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिया गया है।  

2020 Hyundai Creta को शानदार प्रतिक्रिया, एक हफ्ते में बुकिंग पहुंची 10 हजार पार

लुक
नई Renault Duster के लुक की बात करें तो इसमें इंजन के अलावा कंपनी ने नई इसमें कोई खास बदलाव नहीं किया है। कंपनी ने एक्सपो में इस एसयूवी के टॉप वेरियंट RXZ को पेश किया है। इसमें क्रोम फिनिश के साथ नई फ्रंट ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैम्प, नया फ्रंट बंपर, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स, 16-इंच एवरेस्ट डायमंड कट अलॉय वील्ज देखने को मिलेंगे। 

Tags:    

Similar News