2018 Suzuki Jimny जापान की डीलरशिप पर पहुंचना शुरू

2018 Suzuki Jimny जापान की डीलरशिप पर पहुंचना शुरू

Bhaskar Hindi
Update: 2018-06-27 03:15 GMT
2018 Suzuki Jimny जापान की डीलरशिप पर पहुंचना शुरू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की कार निर्माता कंपनी सुजुकी अपनी नई जिम्नी से पर्दा हटाने जा रही है,कार की आधिकारिक फोटोज पहले ही सामने आ चुकी हैं लेकिन अभी भी ऐसी कई जीचें हैं जो सामने आना बाकी हैं।  जापानी बाजार में इस SUV को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है और कंपनी ने इसे डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर दिया है। इस बार सामने आई फोटोज में कार पूरी तरह सामने आई है और इस ऑफ-रोड कार को सुजुकी ने बिल्कुल नए प्लैटफॉर्म पर बनाया है। पिछली जनरेशन की तुलना में नई जिम्नी की ऑफ-रोड क्षमता काफी ज्यादा है और इसे भारत में भी जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इस कार को 2019 के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा अगर सब सही समय पर हुआ तो। जिम्नी की यह चौथी जनरेशन है और इस SUV में यह अपडेट दिया जाना बेहद जरूरी था, कंपनी ने पिछली लंबे से कार में कोई अपडेट नहीं दिया था।

 

ये भी पढ़ें : 28 जून को लॉन्च होगा Audi Q5 का पेट्रोल वेरिएंट, कार में फीचर्स की भरमार

2019 सुजुकी जिम्नी के डिजाइन में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं और इसे बहुत सारे स्टाइल अपडेट्स दिए गए हैं। 4*4 सुजुकी जिम्नी को बॉक्सी डिजाइन पर बनाया गया है जिससे इसे मर्सडीज-बैंज जी-क्लास वाला लुक मिलता है। कार में मैट ब्लैक फिनिश वाली 5-स्लॉट ग्रिल दी गई है, हैडलैंप्स क्लासिक स्टाइल के गोलाकार हैं जो अलग से टर्न इंडिकेटर्स के साथ आते हैं। कार को 15-इंच और 16-इंच दो विकल्प के 5-स्पोक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। सुजुकी जिम्नी के टॉप वेरिएंट को डुअल टोन कलर में पेश कर सकती है। कंपनी ने कार के केबिन में काफी काम किया है और इसका इंटीरियर काफी मॉडर्न हो गया है। पुराने मॉडल से तुलना करें तो नई जिम्नी बहुत एडवांस है और इसे ज्यादातर फीचर्स नई जनरेशन स्विफ्ट वाले हैं।

ये भी पढ़ें : BMW 6 Series Gran Turismo का डीजल वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

 

 

ये भी पढ़ें : Nissan Kicks जल्द होगी इंडिया में लॉन्च, जानें कार के बारे में सबकुछ

सुजुकी ने इस कार को लैडर-ऑन फ्रेम चेसिस पर बनाया है और इस कार को कई सारे कलर्स में पेश किया जाएगा जिनमें डुअल टोन भी शामिल है। यह कार जंगल ग्रीन, मीडियम ग्रे, ब्लुइश ब्लैक पर्ल, सिल्की सिल्वर मैटेलिक, स्पेयर व्हाइट, प्योर व्हीइट पर्ल, काइनेटिक यल्लो (डुअल टोन), शिफॉन आइवरी (डुअल टोन), ब्लिस्क्यू ब्लू मैटेलिक (डुअल टोन) में उपलब्ध कराई गई है।

 

 

Similar News