28 जून को लॉन्च होगा Audi Q5 का पेट्रोल वेरिएंट, कार में फीचर्स की भरमार

The all new Audi Q5 Petrol variant Launch Details Announced.
28 जून को लॉन्च होगा Audi Q5 का पेट्रोल वेरिएंट, कार में फीचर्स की भरमार
28 जून को लॉन्च होगा Audi Q5 का पेट्रोल वेरिएंट, कार में फीचर्स की भरमार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Audi ने इंडिया में अपनी लग्जरी SUV Q5 के पेट्रोल वेरिएंट की लॉन्च डेट घोषित कर दी है। 28 जून 2018 को इस वेरिएंट को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसी साल जनवरी में इस कार के डीजल वेरिएंट को लॉन्च किया था और साल 2018 के लिए यह कंपनी का पहला लॉन्च था। कार के पेट्रोल वेरिएंट का लॉन्च किसी सरप्राइस की तरह नहीं आया है, कंपनी ने पहले ही घोषणा की थी। भारत में कार के पोर्टफोलियो में 2020 तक कई सारे पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च किए जाएंगे। Audi ने 2017 में Q7 का पेट्रोल अवतार देश में लॉन्च किया था और अब एक कदम आगे बढ़ते हुए Q5 का पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा।

 

Image result for Audi Q5 Petrol india

 

ये भी पढ़ें : 2019 Volvo S60 से हटा पर्दा, इलेक्ट्रिक वर्जन में भी होगी लॉन्च

नई SUV Audi Q5 की दूसरी जनरेशन है जिसे पहली बार 2011 में लॉन्च किया गया था और इस कार ने पुराने मॉडल को रिप्लेस किया गया था। फिलहाल Audi Q5 को फोक्सवेगन के औरंगाबाद प्लांट में असेंबल किया जा रहा है और इसे कई सारे अपडेट्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस कार को लचीले MLB Evo प्लैटफॉर्म पर बनाया है और इसका डिजाइन Q7 जैसा है। पुराने मॉडल की तुलना में कंपनी ने नई Q5 को 100 किग्रा हल्का बनाने के साथ इसे ज्यादा स्पोर्टी स्टाइल, लंबा व्हीलबेस और हाइट में ज्यादा रखा है। कार में सिंगल फ्रेम ग्रिल के साथ मेट्रिक्स LED हैडलैंप्स और स्पोर्टी बोनट दिया है।

ये भी पढ़ें : इंडिया में स्पॉट हुई UM की ऐडवेंचर मोटरसाइकल, जानें कब होगी लॉन्च

 

Image result for Audi Q5 Petrol india

 

ये भी पढ़ें : 2018 Ford Figo Facelift से पर्दा हटा, जानें नये बदलाव

कार के पिछले हिस्से में स्पोर्ट्स LED टेललाइट्स, रूफ माउंटेड स्पॉइलर और रियर डिफ्यूजर के साथ नया बंपर दिया गया है। कार के केबिन में भी काफी बदलाव किए गए हैं और यह 12.3-इंच इंस्ट्रुमेंट कंसोल के साथ आता है। नई ऑडी Q5 में ऑडी इंडिया ने सेंट्रल कंसोल में एक और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो हैड्स अप डिस्प्ले के साथ आता है। कार में स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, इंटैलिजेंट वॉइस डायलॉग सिस्टम, QI वाले फोन्स के लिए वायरलैस चार्जिंग, 10 GB स्टोरेज स्पेस, नेविगेशन, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, लैदर अपहोल्स्ट्री के साथ इलेक्ट्रॉनिक अडजस्टेबल सीट्स के साथ मेट्रिक्स LED हैडलैंप्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें : BMW 6 Series Gran Turismo का डीजल वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Related image

 

कार का पिछला गेट इलेक्ट्रिक तरीके से ऑपरेट किया जा सकता है और इसमें अपडेटेड MMi सिस्टम दिया गया है। SUV में कई इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स भी दिए गए हैं जिनमें अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऐक्टिव लेन असिस्ट, कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, अगले और पिछले हिस्से का प्री-सेंस, पार्क असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट वॉर्निंग जैसे और भी फीचर्स दिए गए हैं। ऑडी Q5 में 2.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 249 bhp पावर जनरेट करता है। देश में इसका मुकाबला मर्सडीज-बैंज GLC और BMW X3 जैसी कारों से होगा।

Created On :   25 Jun 2018 3:51 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story