Nissan Kicks जल्द होगी इंडिया में लॉन्च, जानें कार के बारे में सबकुछ

Nissan Kicks To Be Launched In India soon to Rival Hyundai Creta
Nissan Kicks जल्द होगी इंडिया में लॉन्च, जानें कार के बारे में सबकुछ
Nissan Kicks जल्द होगी इंडिया में लॉन्च, जानें कार के बारे में सबकुछ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Nissan की Kicks ने साल 2016 में अपनी ग्लोबल एंट्री की थी और इसे पहली बार 2014 में पेश किया गया था। ये कार 2012 निसान एक्सट्रीम पर आधारित है। उस समय इसे सिर्फ ब्राजील के बाजार में लॉन्च करने के लिए बनाया गया था और बाद में इसे बाकी बाजारों में सप्लाई किया गया। Bhaskarhindi.com ने आपको पहले ही बताया था कि निसान इंडिया में भी इस SUV को लॉन्च करेगी और अब कंपनी ने हमारे अनुमान पर मोहर भी लगा दी है।  Nissan Kicks कॉम्पैक्ट SUV को इंडिया में इसी साल दिसंबर में लॉन्च किया जाना है। कंपनी का यह बयान भारतीय कॉम्पैक्ट SUV सैगमेंट के वाहनों के लिए परेशानी में डालने वाला है।

 

Image result for Nissan Kicks 

 

ये भी पढ़ें : BMW 6 Series Gran Turismo का डीजल वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

ऐसा माना जा रहा है कि नई कॉम्पैक्ट एसूवी Kicks में रेनॉ के फिलहाल बिक रहे मॉडल्स वाला इंजन लगाया जाएगा जो 1.5-लीटर K9K डीजल और इसके साथ ही SUV में 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। कंपनी ने कार के स्टाइल और डिजाइन को काफी अपडेट किया है जिसमें 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पार्किंग और बाकी सपोर्ट के लिए 4 कैमरा के साथ और भी ऐसे ही फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी के कार लाइनअप में इस कार की कीमत थोड़ी ज्यादा होगी और टेरेनो से नीचे की जगह ये SUV घेरेगी। इंडिया में इसका मुकाबला ह्यूंदैई क्रैटा, महिंद्रा XUV500 और इस सैगमेंट की बाकी कारों से होने वाला है।

ये भी पढ़ें : 2019 Volvo S60 से हटा पर्दा, इलेक्ट्रिक वर्जन में भी होगी लॉन्च

 

Image result for nissan kicks interior

 

ये भी पढ़ें : 2018 Ford Figo Facelift से पर्दा हटा, जानें नये बदलाव

इंटरनेशनल लेवल पर बेची जाने वाली निसान किक्स SUV को कंपनी के वी प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है, लेकिन हमारा मानना है कि कंपनी इंडिया में लॉन्च होने वाली SUV को एमओ प्लैटफॉर्म पर बनाएगी। फिल्हाल इस फलैटॉफर्म पर रेनॉ की डस्टर और लॉजी के साथ कैप्टर को भी बनाया गया है। उपरोक्त कारों में इस्तेमाल किए गए प्लैटफॉर्म के साथ इन कारों के पुर्जों को भी साझा किया गया है। भारत में निसान किक्स SUV के लिए अलग से असेंबली लाइन स्थापित करने की जरूरत नहीं है। निसान इस कार को ज्यादा से ज्यादा देसी पुर्जों से लैस करने वाली है ताकि इसकी कीमत में कमी की जा सके।

 

Related image

Created On :   25 Jun 2018 4:14 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story