TATA NEXON के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार, कंपनी ने निकाली नई तरकीब

TATA NEXON के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार, कंपनी ने निकाली नई तरकीब

Bhaskar Hindi
Update: 2017-11-13 04:42 GMT
TATA NEXON के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार, कंपनी ने निकाली नई तरकीब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर नेक्सन कार के जरिए भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के सबसे लुभावने एसयूवी सेग्मेंट में एंट्री की थी। लॉन्चिंग से पहले से ही कार को लेकर ग्राहकों में काफी उत्सुकता थी। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस कार के लिए वेटिंग पीरियड बढ़कर दो महीना हो गया है। हालांकि कंपनी ने वेटिंग पीरियड को कम करने का रास्ता ढूंढ लिया है। 


ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा मोटर्स इस कार का प्रोडक्शन बढ़ाने जा रही है जिससे वेटिंग पीरियड कम हो जाएगा। पिछले दो महीने से टाटा नेक्सन का औसतन 3000 यूनिट/महीने प्रोडक्शन हो रहा है, अब कंपनी इसे 6000 यूनिट/महीना करने जा रही है। बता दें कि टियागो हैचबैक कार के बाद नेक्सन टाटा मोटर्स की दूसरी बेस्ट सेलिंग कार बन गई है। 

ये भी पढ़ें : ये है  Lamborghini की सेल्फ हीलिंग कार, खुद के "जख्म" भर सकेगी कार


टाटा नेक्सन का इंजन


इंजन (पेट्रोल)    1,198 सीसी, तीन सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल
इंजन (डीजल)    1,497 सीसी,  चार सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल
गियरबॉक्स        6-स्पीड मैनुअल
पावर                110 bhp (पेट्रोल), 110 bhp (डीजल)
टॉर्क                 170 Nm (पेट्रोल), 260 Nm (डीजल)

ये भी पढ़ें : कार खरीदने की सोच रहे हैं? आने वाले महीनों में लॉन्च होने वाली हैं ये शानदार कारें

टाटा नेक्सन के अन्य फीचर्स

इसमें 6.5 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉयड ऑटो, वॉयस कमांड और मैसेज पढ़ने व रिप्लाई करने जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है। एक्सटीरियर की बात करें तो कार में फॉगलैंप, डुअल टोन पेंट स्कीम, तीन-टोन इंटीरियर,  प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और 16-इंच के बड़े एलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार में रिवर्स पार्किंग सेंसर और इंजन स्टार्ट व स्टॉप बटन दिया गया है। इसके अलावा रिमोट एक्सेस के लिए wearable key दी गई है। इस सेग्मेंट में यह फीचर पहली बार दिया गया है। 
 

Similar News