New features: Paytm से LPG सिलेंडर बुकिंग पर मिलेगा 900 रुपए का कैशबैक, सिलेंडर को कर सकेंगे ट्रैक 

New features: Paytm से LPG सिलेंडर बुकिंग पर मिलेगा 900 रुपए का कैशबैक, सिलेंडर को कर सकेंगे ट्रैक 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-29 05:37 GMT
New features: Paytm से LPG सिलेंडर बुकिंग पर मिलेगा 900 रुपए का कैशबैक, सिलेंडर को कर सकेंगे ट्रैक 
हाईलाइट
  • ग्राहक अब एलपीजी गैस सिलेंडर को बुकिंग के बाद ट्रैक कर सकेंगे
  • पहली बार सिलेंडर बुकिंग पर 900 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा
  • पेटीएम ने ऑफर्स और कैशबैक के साथ नए फीचर्स को एड किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एलपीजी सिलेंडर के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में आमजन की जेब का भार भी काफी ​हद तक बढ़ गया है। लेकिन इस भार को आप पेटीएम (Paytm) के नए ऑफर से कुछ हद तक कम कर सकते हैं। दरअसल, डिजिटल फाइनेंशियल सर्विस प्लेटफार्म ने आकर्षक ऑफर्स और कैशबैक के साथ नए फीचर्स लाकर एलपीजी सिलेंडर बुकिंग के अनुभव को नया बनाने की घोषणा की है। जिसके तहत ग्राहकों को 900 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा।

ग्राहक अब IVR, मिस्‍ड कॉल या व्‍हाट्सएप के माध्यम से होने वाली बुकिंग के लिए पेटीएम से भुगतान कर सकते हैं। खास बात यह​ कि ग्राहकों किसी अन्‍य प्‍लेटफॉर्म या चैनल के माध्‍यम से सिलेंडर की बुकिंग करने के कई घंटों बाद भी पेटीएम के इस खास फीचर से भुगतान कर सकते हैं। यही नहीं पेटीएम ऐप के साथ, उपयोगकर्ता अब अपने गैस सिलेंडर की डिलीवरी को ट्रैक कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस फीचर और ऑफर के बारे में...

Fuel price: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर नहीं लग रही लगाम, आज फिर हुआ इजाफा

होंगे ये लाभ
पेटीएम के इस नए ऑफर के तहत इस ऐप द्वारा LPG सिलेंडर बुक कराने पर ग्राहकों को कैशबैक मिलेगा। कंपनी की घोषणा के अनुसार, 3 सिलेंडर बुक पर 900 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा। हालांकि ये कैशबैक पेटीएम से पहली बार सिलेंडर बुक करवाने वाले ग्राहकों को ही मिलेगा।

यही नहीं ग्राहकों को एश्योर्ड पेटीएम फर्स्ट प्वाइंट्स भी मिलेगा, जिसे अपने वॉलेट बैलेंस से रूप में रीडिम करा सकेंगे। इस ऑफर का लाभ इंडेन गैस, भारत गैस और HP गैस के LPG सिलेंडर पर मिलेगा।

Opening Bell: सपाट स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स में मामूली बढ़त, निफ्टी में गिरावट

ऐसे करें बुकिंग
1. पेटीएम ऐप के होम पेज पर Show more ऑप्शन पर टैप करें।
2. इसके बाद Recharge and Pay Bills को टैप करें।
3. अब Book a Cylinder आइकॉन पर टैप करें।
4. अपने गैस प्रोवाइडर का चयन करें।
5. अब अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या LPG आईडी या अपना कस्टमर नंबर दर्ज करें।
6. अब Proceed पर टैप करें और पेमेंट करें।

Tags:    

Similar News