अकोट तहसील कांग्रेस ने लगाई उपविभागीय राजस्व अधिकारी से गुहार, प्याज उत्पादक किसानों को मिले प्रति एकड़ 50 हजार का अनुदान

  • तहसील कांग्रेस ने लगाई गुहार
  • उपविभागीय राजस्व अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
  • प्याज उत्पादक किसानों को मिले प्रति एकड़ 50 हजार का अनुदान

Tejinder Singh
Update: 2023-06-07 13:06 GMT

डिजिटल डेस्क, अकोट। अप्रैल में हुई बेमौसम बारिश से तहसील में प्याज उत्पादक किसानों का भारी नुकसान हुआ है। प्याज उत्पादक किसानों को प्रति एकड़ 50 हजार रूपए अनुदान देने की मांग तहसील कांग्रेस कमिटी की ओर से की गई। इसे लेकर कांग्रेस ने उपविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता हिदायत पटेल, जिलाध्यक्ष अशोकराव अमानकर, तहसीलाध्यक्ष अनोख रहाणे के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। इसमें तहसील के प्याज उत्पादक किसानों के नुकसान और दिक्कतों का जिक्र किया गया है।

प्याज उत्पादक किसान बड़े पैमाने पर आर्थिक संकट में हैं। ऐसे में उनकी अनदेखी हो रही है। जिसे लेकर प्याज उत्पादक किसानों को प्रति एकड़ 50 हजार रुपए अनुदान देने की मांग की गई है।

इस मौके पर कांग्रेस नेता संजय बोडखे, प्रशांत पाचडे, पुरुषोत्तम दातकर, कपिल ढोके, बद्रुजमा, निनाद मानकर, अनंत गावंडे, अतुल खोटरे, गजानन डाफे, घनश्याम बिजणे, मुकुंद पांडे, अफजल खान, सतिश हाडोले, प्रभाकर नगराले, अरशद पटेल, गजानन आवारे, संजय आठवले, रोशन चिंचोलकर, अतुल अमानकर, पंजाबराव बोचे, दशरथ खवले, रघुनाथ धुमाले, हिरालाल कासदे, गजानन वारकरी, श्रीकृष्ण बदरखे आदि कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में संख्या में उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News