व्यवसायियों ने किया कृषि उपज लेने से इनकार

वाड़ेगांव व्यवसायियों ने किया कृषि उपज लेने से इनकार

Tejinder Singh
Update: 2022-12-12 12:17 GMT
व्यवसायियों ने किया कृषि उपज लेने से इनकार

डिजिटल डेस्क, वाड़ेगांव. अकोट कृषि उपज मंडी में व्यवसायियों ने कपास खरीददारी बंद करने से जो बवाल उठा है, उसकी चर्चा अभी थमी ही नहीं है कि वाड़ेगांव के कृषि उपबाजार में इसी तरह का मामला सामने आया है। व्यवसायियों की कुछ मांगे थी, जो पूरी नहीं होने पर किसानों का कृषि माल खरीददारी से व्यवसायियों ने इन्कार किया। जिससे किसान आक्रोशित हुए और उन्होंने सड़क पर धरना प्रदर्शन करते हुए समस्या की ओर सबका ध्यान खिंचा। अंतत: बालापुर एपीएमसी के सचिव ने लिखित पत्र देकर एपीएमसी के चुनाव के बाद उचित निर्णय से आश्वस्त किया। जिस के बाद व्यवसायियों ने किसानों का माल लेना शुरू कर दिया।  इस घटना से वाड़ेगांव में पूरी  दिन हडकंप मचा हुआ था। वाड़ेगांव कृषि उपबाजार समिति में किसानों ने लाया हुआ कृषि माल खरीदने से व्यवसायियों ने अचानक बंद कर दिया। इस पर सफाई देते हुए व्यवसायियों ने बताया की वाड़ेगांव उपबाजार समिति के लाईसेन्सधारक व्यवसायियों ने कृषि उपज मंडी को ज्ञापन दिया था।

जिसमें मांग की गई थी की मार्केटींग फी और सुपर विजन फ्री करने की मांग की गई थी। लेकिन मांग पूरी न होने पर 11 दिसंबर को बाजार समिति में किसानों द्वारा लाया हुआ कृषि  माल खरीदने से व्यवसायियों ने इन्कार किया। जिससे किसान चिंताग्रस्त हो गए। किसानों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। जब तक कृषि माल की खरीददारी नहीं होती तब तक प्रदर्शन जारी रखने का निर्णय किसानों ने लिया। इस प्रदर्शन से हडकंप मच गया। इस आंदोलन का संज्ञान लेकर बालापुर कृषि उपज मंडी के सचिव ने व्यवसायियों को लिखित पत्र दिया। जिसमें कहा गया की कृषि उपजमंडी के चुनाव के बाद नवनिर्वाचित संचालक मंडल व्यवसायियों की मांगों पर चर्चा और उचित निर्णय लेगा। इस आश्वासन के पश्चात व्यवसायियों ने किसानों का कृषि माल खरीदना शुरू किया। 

Tags:    

Similar News