मनाया गया मीराजी महाराज उत्सव, श्रध्दालुओं ने उठाया कार्यक्रमों का लाभ

अकोट मनाया गया मीराजी महाराज उत्सव, श्रध्दालुओं ने उठाया कार्यक्रमों का लाभ

Tejinder Singh
Update: 2022-12-02 13:26 GMT
मनाया गया मीराजी महाराज उत्सव, श्रध्दालुओं ने उठाया कार्यक्रमों का लाभ

डिजिटल डेस्क, अकोट। हर साल की तरह इस साल भी अकोट शहर में बारी समाज बांधवों की ओर से मीराजी का उत्सव बड़े धूमधाम से और विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम और उपक्रमों का आयोजन कर मनाया गया। इस उत्सव का समापन उत्साह के साथ किया गया। अकोट के बड़े बारगण में आयोजित इस दो दिवसीय उत्सव के दौरान विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया था। उत्सव के पहले ही दिन हजारों श्रध्दालुओं ने इस धार्मिक कार्यक्रम और महाप्रसाद का लाभ लिया। दूसरे दिन भी विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुए। जिसमें भजन, भारूड, कीर्तन का समावेश था। शाम के समय दहीहंडी और गोपालकाला वितरित कर उत्सव का समापन किया गया। सन 1862  से बारी समाज की ओर से यह उत्सव मनाया जाता है। मीराजी महाराज बारी समाज के आराध्य है। महाराज अपनी विभूति से ही मरीजों को रोग मुक्त करते थे, ऐसी कई मान्यताएं है। इस उत्सव में श्रीकृष्ण महाराज बोड़खे, नथ्थुजी महाराज रेखाते, प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस समारोह की सफलता के लिए महादेव दातिर, नामदेव ताडे, किसनराव थोरात, गजानन निचल, विठ्‌ठल थोरात, रामदास बेराड़, महादेव थोरात, वासुदेव बेराड़, नथ्थूजी पायधन, सुधाकर ताडे, पांडुरंग ताडे, मोहन दाभाड़े, मुकुंदा दाभाड़े, वासुदेव दाभाड़े, अशोक ताड़े, वैभव बोड़खे, वासुदेव माकोडे, मंगेश कपले, श्रीकृष्ण रेखाते, हर्षल रेखाते, सर्वेश कपले, अंकुश निचल आदि ने प्रयास किए।
 

Tags:    

Similar News