हिवरखेड़ नगरपंचायत बनने में विधायक का पत्र बना रोड़ा

फडणवीस को भेजा पत्र वायरल हिवरखेड़ नगरपंचायत बनने में विधायक का पत्र बना रोड़ा

Tejinder Singh
Update: 2022-12-13 11:25 GMT
हिवरखेड़ नगरपंचायत बनने में विधायक का पत्र बना रोड़ा

डिजिटल डेस्क, अकोट. हिवरखेड़ ग्रामपंचायत का परिवर्तन नगरपंचायत में होना तय था। लेकिन अकोट के विधायक प्रकाश भारसाकले ने ऐन वक्त उपमुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हिवरखेड़ नगरपंचायत न हो इस के लिए पत्र में अजीब तर्क दिए। अंतत: इस पत्र का आधार बनाते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हिवरखेड नगरपंचायत को स्थगिति दे दी। यह पत्र वायरल होते ही अकोट और तेल्हारा तहसील में बवाल हो गया है। अब नागरिक फिर से नगर पंचायत बनाने को लेकर विधायक प्रकाश भारसाकले पर दबाव बनाने लगे हैं। विधायक भारसाकले के प्रयास के कारण ही हिवरखेड़ नगरपंचायत बनने में रोड़ा आया है ऐसा  आरोप जनता लगा रही है। हिवरखेड़ ग्रामपंचायत का परिवर्तन नगर पंचायत में करने की मांग बीते 23 सालों से जनता कर रही है। इसके लिए सामुहिक प्रयास किए जा रहे हैं। बीते तीन सालों से इस मांग को पूरी ताकद से उठाया गया। जिस पर सरकार ने हिवरखेड़ नगरपंचायत को मंजूरी देते हुए घोषणा भी की थी। लेकिन इसी बीच कुछ दिन पहले ही सरकार स्तर पर हिवरखेड़ नगर पंचायत को स्थगिति दे दी गई। इस के बाद हिवरखेड़ समेत परिसर और अकोट, तेल्हारा तहसील की जनता में नाराजगी जताई जाने लगी। इस के बाद अचानक हिवरखेड़ नगरपंचायत स्थगिति का मामला फिर एक बार उछल गया है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा पत्र वायरल हुआ जिसने विधायक प्रकाश भारसाकले की पोलखोल दी। हिवरखेड़ नगर पंचायत न होने के पिछे विधायक प्रकाश भारसाकले के प्रयास ही कारणवश है, ऐसा आरोप अब जनता कर रही है। क्योंकि विधायक प्रकाश भारसाकले ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को 18 जून 2022 को जो पत्र लिखा उसमें सिधे सिधे हिवरखेड़ ग्रामपंचायत का परिवर्तन नगरपंचायत में होने को लेकर विरोध साफ साफ नजर आ रहा है। जिस के बाद अब हिवरखेड़ परिसर के लोग विधायक भारसाकले को इस पत्र का जवाब मांग रहे हैं। दूसरी ओर तेल्हारा तहसील के हिवरखेड़ नगर पंचायत न होने के लिए विधायक प्रकाश भारसाकले ने जो पत्र दिया वह सोशल मीड़िया पर वायरल होते ही हिवरखेड़ परिसर के लोगों ने गांधीगिरी करते हुए विधायक भारसाकले के घर जाकर उनसे  इस पत्र पर जवाब मांगा। विभिन्न सवालों से उनकी घेराबंदी की। इतनाही ही नहीं हिवरखेड़ नगरपंचायत किसी भी हालात में होनी चाहिए, इसको लेकर एक ज्ञापन भी उन्हें सौंप दिया गया। हिवरखेड़ नगरपंचायत बनने को लेकर किसी का भी विरोध नहीं है। हिवरखेड़ के विकास के लिए नगरपंचायत अथवा नगरपालिका बनाना आवश्यक हो गया है। लिहाजा सरकार स्थिगिति को हटाए और तुरंत सकारात्मक निर्णय ले, ऐसी मांग विधायक को सौंपे ज्ञापन द्वारा की गई है। इस अवसरपर सर्व दलीय पदाधिकारी, पत्रकार, व्यवसायी, समाजसेवी, सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति थी। इस अवसर पर विधायक भारसाकले ने हिवरखेड़ नगरपंचायत करने के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया

विधायक भारसाकले के अजीब तर्क
विधायक भारसाकले ने उपमुख्यमंत्री को जो पत्र दिया उसमें हिवरखेड़ नगरपंचायत न हो इस के लिए अजीब तर्क दिए। अगर हिवरखेड़ नगरपंचायत हो गई तो लोगों को भुकमरी, बेरोजगारी का सामना करना पड़ेगा। गांव का विकास ठप हो जाएगा। लोगों में नगरपंचायत को लेकर असंतोष है। हिवरखेड़ नगरपंचायत बनाने के लिए विधायक मिटकरी ने सत्ता का दुरूपयोग किया, ऐसे कई बेतुका तर्क पत्र में दिए है, ऐसी जानकारी सामने 
 

Tags:    

Similar News