परेशानी: किसानों की निगाहों के सामने ही उजड़ गई फसलें

रात्रि गश्त के बावजूद मचा रहे आतंक

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-13 10:46 GMT

डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)। आरमोरी वन परिक्षेत्र के शंकर नगर परिसर में  जमकर उत्पात मचाने वाले जंगली हाथियों के झुंड ने अब कक्ष क्रमांक 83 में प्रवेश किया है। क्षेत्र के ग्राम मंगेवाड़ा से सटे खेत परिसर में सोमवार की रात हाथियों के झुंड ने धान की फसलों को तहस-नहस कर भारी नुकसान किया है। मंगलवार की सुबह में वन विभाग की टीम ने नुकसानग्रस्त खेतों में पहुंचकर फसलों का पंचनामा किया है। इधर, क्षेत्र में जंगली हाथियों का झुंड पहुंचने से परिसर के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बता दें कि, कुरखेड़ा समेत आरमाेरी, देसाईगंज तहसील के गांवों में जंगली हाथियों का उपद्रव थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन जंगली हाथी किसी न किसी गांव परिसर में प्रवेश कर नुकसान की घटना को अंजाम दे रहे हैं। सोमवार की रात हाथियों के झुंड ने मंगेवाड़ा गांव से सटे खेत परिसर में प्रवेश किया। जहां हाथियों ने खेत में लहलहा रही धान की फसल को उजाड़ दिया। इस घटना में मंगेवाड़ा निवासी दर्जनों किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। लगातार हो रहे नुकसान को देखते हुए जंगली हाथियों को जिले से खदेड़ने की मांग निरंतर रूप से की जा रही है।

वन विभाग ने गश्त बढ़ाई लेकिन स्थायी उपाय नहीं

जंगली हाथियों के झुंड ने अब तक आरमोरी और कुरखेड़ा तहसील में नुकसान की अनेक घटनाओं को अंजाम दिया है। नागरिकों और किसानों द्वारा निरंतर की जा रही मांग को देखते हुए देसाईगंज वनविभाग ने हाथी के क्षेत्र में पहुंचकर उन पर नजर रखना शुरू कर दिया है। यह वन कर्मचारी दिन-रात गांव और जंगल परिसर में पहुंचकर हाथियों पर नजर रख रहे हैं।

Tags:    

Similar News