महाराष्ट्र में भी रद्द हो सकती है 12वीं की परीक्षा, स्कूली शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत

महाराष्ट्र में भी रद्द हो सकती है 12वीं की परीक्षा, स्कूली शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत

Tejinder Singh
Update: 2021-06-01 16:11 GMT
महाराष्ट्र में भी रद्द हो सकती है 12वीं की परीक्षा, स्कूली शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्र सरकार के केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 12 वीं की परीक्षा रद्द करने के फैसले के बाद अब महाराष्ट्र में राज्य बोर्ड की कक्षा 12 वीं (एचएससी) की परीक्षा भी रद्द होने की संभावना है। प्रदेश की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने इसके संकेत दिए हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी केंद्र के फैसले के लिए आभार माना है। मंगलवार को गायकवाड ने कहा कि राज्य सरकार के लिए विद्यार्थियों की सेहत और सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। सरकार राज्य बोर्ड की कक्षा 12 वीं की परीक्षा के संबंध में जल्द से जल्द फैसला करेगी। गायकवाड ने कहा कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा रद्द करने का फैसला स्वागत योग्य है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले राज्य सरकार ने राज्य बोर्ड की कक्षा दसवीं की परीक्षा को रद्द करके आंतरिक मूल्यांकन के जरिए सभी विद्यार्थियों को उत्तीर्ण करने का फैसला किया था। मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि अभिभावक 12वी की परीक्षा रद्द किए जाने की मांग कर रहे थे। केंद्र सरकार का फैसला स्वागत योग्य है। 

Tags:    

Similar News