जबलपुर से चलने वाली 19 ट्रेनें 31 मार्च तक कैंसल -रवाना हो चुकी ट्रेनों में गए स्टाफ की परेशानियाँ बढ़ीं 

 जबलपुर से चलने वाली 19 ट्रेनें 31 मार्च तक कैंसल -रवाना हो चुकी ट्रेनों में गए स्टाफ की परेशानियाँ बढ़ीं 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-23 09:13 GMT
 जबलपुर से चलने वाली 19 ट्रेनें 31 मार्च तक कैंसल -रवाना हो चुकी ट्रेनों में गए स्टाफ की परेशानियाँ बढ़ीं 

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए रेल प्रशासन ने जबलपुर से चलने वालीं 19 गाडिय़ों गोंडवाना एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस, श्रीधाम एक्सप्रेस, मप्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, चित्रकूट एक्सप्रेस, अमरावती एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस, ओवरनाइट एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस , पुणे स्पेशल, बांद्रा स्पेशल, जम्मूतवी एक्सप्रेस, अटारी स्पेशल, शक्तिपुंज एक्सप्रेस, अमरावती एक्सप्रेस, सिंगरौली इंटरसिटी और गरीबरथ एक्सप्रेस, पुणे स्पेशल, बांद्रा स्पेशल, त्रिवेन्द्रपुरम स्पेशल और रीवा इंटरसिटी को 31 मार्च तक कैंसल करने का निर्णय लिया है।  वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बसंत शर्मा ने बताया कि रेलवे बोर्ड के बुलेटिन के अनुसार कोरोना वायरस की रोकथाम और यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से यह फैसला लिया गया है।
जबलपुर से रवाना हो चुकी ट्रेनों में गए स्टाफ की परेशानियाँ बढ़ीं 
जबलपुर स्टेशन से देश के विभिन्न शहरों की ओर रवाना हो चुकीं ट्रेनों में ड्यूटी पर गए रेलवे स्टाफ के साथ निजी कंपनियों के कर्मियों  की चिंता इस बात को लेकर बढ़ गई है िक रेलवे बोर्ड ने 31 मार्च तक देश भर में चलने वालीं सभी ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दी है। ऐसे में दूसरे शहरों की ओर ड्यूटी पर गया रेलवे स्टाफ गंतव्य स्टेशन तक तो पहुँच जाएगा लेकिन 23 मार्च से लेकर 31 मार्च तक वापसी की कोई उम्मीद न दिखाई देने से रेलवे स्टाफ की परेशानी बढ़ जाएगी। वहीं दूसरे शहरों में फँस गए स्टाफ को लेकर रेल कर्मचारियों के परिजनों की चिंता भी बढऩे लगी है।


 

Tags:    

Similar News