बस-ट्रक भिड़ंत में 2 यात्रियों की मौत, ड्राइवर जबलपुर रेफर  

बस-ट्रक भिड़ंत में 2 यात्रियों की मौत, ड्राइवर जबलपुर रेफर  

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-07 12:53 GMT
बस-ट्रक भिड़ंत में 2 यात्रियों की मौत, ड्राइवर जबलपुर रेफर  

डिजिटल डेस्क सतना। सभापुर थाना अंतर्गत बिरसिंहपुर-मझगवां मार्ग पर गुझवा चौराहे में शुक्रवार की सुबह बस-ट्रक भिड़ंत में एक यात्री और ट्रक के क्लीनर की मौके पर मौत हो गई। गंभीर रुप से घायल बस के ड्राइवर को जबलपुर रेफर किया गया है। ड्राइवर के दोनों पैर टूट गए हैं। गंभीर रुप से घायल 15 बस यात्रियों को यहां के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि 5 अन्य यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हादसे के वक्त बस में 40 यात्री सवार थे। बस में फंसे यात्रियों को पोकलिन मशीन की मदद से बाहर निकाला गया। 
 हादसे की वजह तेज रफ्तार
 पुलिस ने बताया कि गुझवा चौराहे पर ये हादसा शुक्रवार को सुबह 8 बजे उस वक्त हुआ जब कारीगोही देवरा से जैतवारा की ओर जा रही बस नंबर 19 पी 1294 से तेज रफ्तार ट्रक नंबर यूपी-96 टी- 1415 की भिड़ंत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि चौराहे पर बस को जहां सीधे जाना था,वहीं ट्रक को मुडऩा था। बताया गया है कि भिडं़त इतनी जोरदार थी कि  बस को अपने साथ घसीटता हुआ ट्रक सड़क से नीचे आ गया। ट्रक की चपेट में आने से बस फंस गई। बस में ट्रक की ठोकर ड्राइवर सीट की ओर से लगने के कारण जहां ट्रक के क्लीनर दिनेश वर्मा पिता सेवकराम (26)निवासी जनकपुर थाना फतेहगंज (बांदा) और बस यात्री राजाभइया चौधरी पिता बाबूलाल (30) निवासी करही की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बस के ड्राइवर बबलू पांडे पिता सुदर्शन  (41) निवासी खुटहा के दोनों पैर टूट गए। गंभीर हालत में बबलू को जबलपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। 
 जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए 15 यात्री 
बस-ट्रक भिड़ंत में जिन अन्य यात्रियों को घातक चोट लगी है, उनमें से भोला पांडेय पिता स्व. रामबृज (52) निवासी कारीगोही, उमेश पांडे पिता  स्व.रामबृज (45) निवासी कारीगोही, रामविश्वास पांडेय पिता स्व.रामानुज (65)निवासी पियारा, छेदी लाल (50) निवासी इटमा, प्रहलाद गौतम पिता स्व. धर्म दास (70)निवासी कारीगोही, कंडक्टर आशीष तिवारी पिता प्रहलाद प्रसाद (30) निवासी तेलनी , उमादत्त पांडे पिता बित्तूलाल (42) निवासी कारिगोही, निरंजन पांडेय पिता चंद्रिका (22) निवासी वीरपुर, पार्वती साकेत पिता मुकेश  (27) निवासी वीरपुर,   महक साकेत पिता मुकेश (5) निवासी मरवा , प्रिया तिवारी पति सुनील (24) निवासी कारिगोही, कंजी पयासी पति स्व. रामकरण निवासी देवरा , अंजना त्रिपाठी पति रावेंद्र (23) निवासी झकोरा और प्रमोद शर्मा पिता लाल (29) नवासी भटगवा को इलाज के लिए यहां के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

Tags:    

Similar News