आईपीएल का सट्टा लिखते 3 सटोरिए गिरफ्तार - 9 मोबाइल और 4500 रुपए मौके से जब्त

आईपीएल का सट्टा लिखते 3 सटोरिए गिरफ्तार - 9 मोबाइल और 4500 रुपए मौके से जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-17 10:28 GMT
आईपीएल का सट्टा लिखते 3 सटोरिए गिरफ्तार - 9 मोबाइल और 4500 रुपए मौके से जब्त

 डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  गोसलपुर थानांतर्गत सिद्धबाबा पहाड़ी खिन्नी रोड पर आईपीएल क्रिकेट मैच  मोबाइल पर देखकर सट्टा लगा रहे खाईबाज सहित 3 सटोरियों को पुलिस ने रंगे-हाथों गिरफ्तार किया है। इस दौरान उनके पास से 9 मोबाइल एवं नकद 4500 रुपए व सट्टा-पट्टी भी जब्त की गई है। पुलिस के अनुसार 15 अप्रैल की रात सूचना मिलने पर जब एक टीम ने सिद्धबाबा पहाड़ी खिन्नी रोड के एक खेत में दबिश दी, तब यहाँ बल्ब की रोशनी में एक युवक मोबाइल फोन देखते हुए एवं 1 युवक डायरी में कुछ लिखता हुआ दिखाई दिया। उन्हें पकड़कर जब पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने नाम स्टेशन तिराहा गोसलपुर निवासी 18 वर्षीय मनीष उर्फ मन्नू मिश्रा एवं गुड़हाई चौक निवासी 18 वर्षीय ऋषभ परिहार बताए। जाँच करने पर दिल्ली एवं राजस्थान रॉयल के बीच चल रहे आईपीएल मैच को देखकर हार-जीत एवं रन व विकेट का सट्टा डायरी में लिखकर, सट्टे का व्यापार करने तथा बुढ़ागर निवासी 36 वर्षीय इकबाल मंसूरी उर्फ भुल्ली भाईजान के लाइन वाले मोबाइल नंबर पर चढ़ाना स्वीकार किया। उनके कब्जे से 2 मोबाइल, 1 डायरी और 1800 रुपए नकद जब्त कर, बुढ़ागर स्थित असाटी धर्मशाला के पास रहने वाले खाईबाज इकबाल को पकड़कर उसके पास से 7 मोबाइल, 8 सट्टा-पट्टी तथा 2700 रुपए भी जब्त किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आगे की जाँच प्रारंभ कर दी है। 

Tags:    

Similar News