जिले के छोटे-बड़े प्रकल्पों में 31.82 प्रतिशत जलसंग्रह

बुलढाणा जिले के छोटे-बड़े प्रकल्पों में 31.82 प्रतिशत जलसंग्रह

Tejinder Singh
Update: 2022-07-14 12:53 GMT

डिजिटल डेस्क, बुलढाणा | बारिश शुरू होकर एक माह से अधिक समय बीत चुका है। किंतु जिले के कई क्षेत्रों मे अच्छी बारिश नहीं होने से जिले के बड़े, मध्यम व लघु प्रकल्पों में अभि तक अल्प जलसंचय हुआ है। वर्तमान स्थिति में जिले के छोटे-बड़े प्रकल्पों में ३१.८२ प्रतिशत इतना ही जल संग्रह है। बुलढाणा शहर को जलापूर्ति करनेवाले येलगांव प्रकल्प में वर्तमान स्थिति में केवल ४८ प्रतिशत जलसंग्रह है।बता दे कि, जिले में नलगंगा, खडकपूर्णा व पेनटाकली ऐसे तीन बड़े प्रकल्प है। साथ ही ज्ञानगंगा, मस, कोराडी, पलढग, मन तोरणा व उतावली ऐसे ७ मध्यम व ७१ लघु प्रकल्प है। बीते वर्ष जिले में शुरू से धुआधार बारिश होने से नदी व बांध पानी से लबालब भरे थे। कई प्रकल्पों से जल विसर्ग करना पड़ा था। किंतु इस वर्ष की स्थिति विपरित है।सिंदखेडराजा तहसील छोड अन्य बारह तहसिलों में अभी भी जोरदार बारिश नहीं हुई। इस वजह से उक्त तहसील की नदी-नालों मे बाढ़ नहीं आई। वर्तमान स्थिति में जिले के छोटे-बड़े प्रकल्पों में नाममात्र ३१.८२ प्रतिशत जलसंग्रह है। उनमें से लघु प्रकल्पों में १२.१९ तथा मध्यम ५०.७९ प्रतिशत तथा बड़े प्रकल्प में २९.१० इतना ही जल संचय है।

Tags:    

Similar News