17 की उम्र में 34 वारदातें, सड़क किनारे बेच रहे थे अवैध शराब

17 की उम्र में 34 वारदातें, सड़क किनारे बेच रहे थे अवैध शराब

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-19 09:30 GMT
17 की उम्र में 34 वारदातें, सड़क किनारे बेच रहे थे अवैध शराब

डिजिटल डेस्क  जबलपुर। शहर में महिला संबंधी अपराधों की निगरानी करने के लिए गश्त पर निकली कोड रेड 2 की टीम ने अधारताल क्षेत्र में पॉवर हाउस के पास सड़क किनारे अवैध शराब बेच रहे दो किशोरों को पकड़ा और पूछताछ के बाद उन्हें थाने पहुँचा दिया। पकड़े गए एक आरोपी की उम्र 17 वर्ष है और उसने अब तक करीब 34 संगीन अपराध किए हैं। 
बचपन से हैं अपराध में   
 सूत्रों के अनुसार कोड रेड 2 की प्रभारी माधुरी वासनिक अपनी टीम के साथ रात 8 बजे के करीब अधारताल क्षेत्र में गश्त कर रही थीं। पॉवर हाउस के पास उन्हें सड़क किनारे बोरी लेकर खड़े दो बालकों को देखकर संदेेह हुआ, इस पर उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ में पता चला कि दोनों अवैध रूप से देशी शराब बेचने का काम करते हैं। उनके पास से एक बोरी बरामद की गई, जिसमें देशी शराब की बोतलें रखी हुई थीं। वहीं तलाशी लेने पर शराब बिक्री की रकम करीब 12 सौ रुपए जब्त की गई। पकड़े गए एक आरोपी के संबंध में पता चला है कि उसके ऊपर विभिन्न थाना क्षेत्रों में 34 मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या का प्रयास, अवैध शराब विक्रय आदि के मामले शामिल हैं। नाबालिग बदमाशों को पकडऩे में कोड रेड की माधुरी वासनिक, आरक्षक प्रीतोश सिंह, चंदन, महिला आरक्षक मनीषा शाह, स्वाति पाठक आदि की भूमिका सराहनीय रही।

Tags:    

Similar News