कानपुर के कत्लखाने जा रहे 50 गौवंश पुलिस ने छुड़ाए, एक आरोपी पकड़ा

कानपुर के कत्लखाने जा रहे 50 गौवंश पुलिस ने छुड़ाए, एक आरोपी पकड़ा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-17 09:37 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

कंटेनर पकडऩे में बजरंग दल ने दिया योगदान, 4 आरोपी हुए फरार 
डिजिटल डेस्क नौगांव ।
लंबे समय से थाना क्षेत्र के ग्राम नैगुंवा चौकी लुगासी से गौवंश तस्करी की सूचना सामने आ रही थी। लेकिन पुलिस उस वक्त कार्रवाई नहीं कर पाती थी, जब यह गौवंश उत्तर प्रदेश की ओर इकट्ठा किया जाता था महोबा जिले के पिपरा गांव में भी गौवंश इकट्ठा कर ट्रकों के माध्यम से इसकी तस्करी की जा रही थी। लेकिन बीते रोज बजरंग दल के युवाओं ने पुलिस को सूचना दी कि एक कंटेनर जिसमें गौवंश भरा हुआ है, वह फोरलेन से होता हुआ  कानपुर जा रहा है। सूचना लगते ही न केवल बजरंग दल के युवा सक्रिय हो गए, बल्कि पुलिस ने भी घेराबंदी कर दी। फोरलेन पर ग्राम माधवपुर के पास कंटेनर को पकड़ा लेकिन उसमें बैठे 5 युवाओं में से चार अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। परिचालक को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया। आरोपी युवक ने अपना नाम नफीस उर्फ नज्जू पिता अमील खां उम्र 23 वर्ष निवासी डाडिया बाडी थाना सारंगपुर जिला राजगढ़ बताया। उससे भागे हुए लड़कों के बारे में पुलिस ने पूछताछ की तो बताया कि कंटेनर चालक अटटू उर्फ शहजाद खान निवासी पिंजरा बाखड़ थाना सारंगपुर जिला राजगढ़, साकिर एवं मालिक राजा मामू पिता हुसैन खान निवासी डाडिया बाडी थाना सारंगपुर एवं हेल्पर कल्ला अली पिता सैयद निवासी नयापुरा थाना सारंगपुर बताया। कंटेनर पटिया के सहारे दो भागों में विभाजित था। आरोपी इन गौवंशों को कानपुर के कत्लखाने ले जा रहे थे
गौशाला में लाए गए पशु, तीन की मौत
पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करते हुए कंटेनर को अपने कब्जे में लिया ओर गौवंश को उतारने के लिए बुन्देलखंड गौशाला लाई। इसमें 46 गाय, तीन नटवा बछड़ा , एक बैल पाया गया। जिन्हे गौ शाला के सुपुर्द किया गया। इसके अलावा तीन गाय मृत मिलीं। इनका पोस्टमार्टम कराकर नगर पालिका के कर्मचारियों की मदद से दफनाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करते  हुए जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News