शहर को मिले 6500 रेमडेसिविर इंजेक्शन आज से आने शुरू होंगे ऑक्सीजन के टैंकर

शहर को मिले 6500 रेमडेसिविर इंजेक्शन आज से आने शुरू होंगे ऑक्सीजन के टैंकर

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-23 08:34 GMT
शहर को मिले 6500 रेमडेसिविर इंजेक्शन आज से आने शुरू होंगे ऑक्सीजन के टैंकर

सांसद राकेश सिंह के प्रयास, डॉक्टरों की मौजूदगी में कलेक्टर को सौंपी इंजेक्शन की खेप
डिजिटल डेस्क जबलपुर
। जबलपुर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की किल्लत भी लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन गुरुवार को सांसद राकेश सिंह के प्रयासों से शहर को साढ़े 6 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन मिले और शुक्रवार से 4 टैंकर ऑक्सीजन भी उपलब्ध हो जाएगी। श्री सिंह स्वयं कोरोना संक्रमित होने के कारण विगत कई दिनों से होम आइसोलेशन में थे। हालाँकि वे लगातार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के संपर्क में रहकर जनता की समस्याओं का निराकरण कर रहे थे। श्री सिंह ने बताया कि 1 अप्रैल से अभी तक 14 हजार इंजेक्शन जबलपुर में उपलब्ध कराए जा चुके हैं, लेकिन महामारी की वजह से इसकी पूर्ति में कठिनाइयाँ हो रही थीं। मेरा प्रयास है कि जबलपुर में एक साथ 10000 इंजेक्शनों की आपूर्ति हो और मरीजों को राहत मिले। श्री सिंह के अनुसार 6500 इंजेक्शनों में से 4800 इंजेक्शन जिला प्रशासन को सौंप दिए गए हैं, और 17 सौ इंजेक्शन एक दो दिन में शहर पहुँच जाएँगे। सारे इंजेक्शन जिला प्रशासन की देख-रेख में वितरित होंगे। आज की कुल प्रतीक्षा सूची 1700 इंजेक्शनों की है, जो आज पूरी कर दी जाएगी। इसी तरह भिलाई स्टील प्लांट से 4 टैंकर ऑक्सीजन की व्यवस्था भी कर ली गई है, जिनमें से एक टैंकर शुक्रवार को पहुँचेगा और अगले तीन दिन में तीन टैंकर भी उपलब्ध हो जाएँगे। इस मौके पर  सांसद निवास पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, जीएस ठाकुर, अशोक रोहाणी, डॉ. जितेन्द्र जामदार, डॉ. राजेश धीरावाणी, डॉ. परिमल स्वामी समेत अन्य उपस्थित रहे।
 

Tags:    

Similar News