700 किलोवॉट के सौर ऊर्जा संयंत्र से होगी 36 लाख की सालाना बचत - जनेकृविवि में प्रतिवर्ष 12 लाख यूनिट  का होगा उत्पादन 

700 किलोवॉट के सौर ऊर्जा संयंत्र से होगी 36 लाख की सालाना बचत - जनेकृविवि में प्रतिवर्ष 12 लाख यूनिट  का होगा उत्पादन 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-24 10:07 GMT
700 किलोवॉट के सौर ऊर्जा संयंत्र से होगी 36 लाख की सालाना बचत - जनेकृविवि में प्रतिवर्ष 12 लाख यूनिट  का होगा उत्पादन 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हेतु जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में 700 किलोवॉट के सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए गए हैं। इससे प्रतिवर्ष 12 लाख यूनिट विद्युत का उत्पादन होगा और विवि को 36 लाख सालाना की बचत होगी। ये संयंत्र विवि  के विभिन्न भवनों की छतों एवं अनुपयोगी भूमि पर लगाए गए हैं। इनसे उत्पन्न 400 किलोवॉट की सौर ऊर्जा शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय हित में विद्युत वितरण कंपनी की ग्रिड में दी जा रही है और शेष 300 किलोवॉट की सौर ऊर्जा जनेकृविवि को मिलेगी।विवि के कुलपति डॉ. प्रदीप कुमार बिसेन ने बताया कि इस व्यवस्था से विश्वविद्यालय के ऊपर कोई भी अतिरिक्त खर्च नहीं आएगा। परियोजना के नोडल अधिकारी डॉ. अनिल कुमार राय संचालक उपकरण ने बताया कि उत्पादित विद्युत की बजटिंग के लिए नेट मीटरिंग तकनीक का उपयोग किया गया है, यह विश्वविद्यालय और विद्युत वितरण कंपनी के लिए नया सिस्टम है। विश्वविद्यालय को 1.90 रुपये प्रति यूनिट की दर से विद्युत मिलेगी। 
2.1 घन मीटर जल की होगी बचत 8  बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय में स्थापित सोलर प्लांट के माध्यम से 2.1 घन मीटर जल की बचत की जा सकेगी।
 

Tags:    

Similar News