इलाज के नाम पर 76 हजार की धोखाधड़ी - खाते से निकाल ली थी राशि

इलाज के नाम पर 76 हजार की धोखाधड़ी - खाते से निकाल ली थी राशि

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-20 09:21 GMT
इलाज के नाम पर 76 हजार की धोखाधड़ी - खाते से निकाल ली थी राशि

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित शास्त्री नगर में रहने वाली एक युवती के साथ इलाज के नाम पर धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत पर स्टेट साइबर सेल ने जाँच शुरू की है। युवती द्वारा ठगी की शिकायत तत्काल कराए जाने के कारण उसके खाते से निकाली गयी रकम में से 44 हजार होल्ड करा दी गयी थी जो कि उसके खाते में लौट आई।
 सूत्रों के अनुसार पीडि़त युवती मुस्कान तिवारी ने साइबर सेल में शिकायत देकर बताया कि लॉकडाउन के दौरान उसकी दादी की तबियत खराब थी। उनका चैकअप कराने के लिए उसने गूगल में सर्च कर एक चिकित्सक का पता लगाते हुए संपर्क किया। बातचीत करने पर उसने कहा कि वह एनिमल एनजीओ चलाता है और चैकअप करने के पहले फीस माँगी और यूटीआई की लिंक युवती को भेजी, उसके बाद उसने 3 बार में करीब 76 हजार रुपए खाते से निकाल लिए थे। इसकी शिकायत तत्काल किए जाने पर युवती के खाते से निकाली गयी रकम में से 44 हजार की राशि होल्ड कराई गयी जो उसे वापस मिल गयी। वहीं बाकी रकम व जालसाजी करने वाले की पतासाजी की जा रही है।
 

Tags:    

Similar News