टॉमी सिंह वल्द शेरू सिंह का बना आधार कार्ड, वैसे दोनों है कुत्ते

टॉमी सिंह वल्द शेरू सिंह का बना आधार कार्ड, वैसे दोनों है कुत्ते

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-30 18:53 GMT
टॉमी सिंह वल्द शेरू सिंह का बना आधार कार्ड, वैसे दोनों है कुत्ते

डिजिटल डेस्क, भोपाल। एमपी के भिंड जिले में पुलिस ने एक व्यक्ति को अपने कुत्ते का आधार कार्ड बनवाने के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक भिंड के उमरी स्थित एक Aadhar Registration Agency की मदद से कुत्ते टॉमी सिंह का आधार कार्ड बनवाया गया। आधार कार्ड पर टॉमी सिंह के पिता का नाम शेरू सिंह दर्ज है। टॉमी सिंह की जन्मतिथि 26 नवंबर 2009 दर्ज है। इस मामले के बारे में पुलिस ने बताया कि वो Aadhar Registration Agency के सुपरवाइजर आजम खान से पूछताछ कर रही है।

दरअसल ये मामला तब सामने आया, जब उमरी के किटी गांव के एक निवासी ने आधार कार्ड बनवाने में आ रही मुश्किलों की बात कहकर आजम खान की एजेंसी के खिलाफ शिकायत की। इस व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि खान की एजेंसी कुत्तों और दूसरे जानवरों का आधार कार्ड बनवा रही है लेकिन उन्हें परेशान कर रही है। उमरी के टाउन इंस्टपेक्टर आरएस तोमर ने बताया कि आजम खान पर फर्जीवाड़े का मामला दर्ज किया गया है। प्रदेश में इस तरह का ये पहला मामला है। पुलिस पूछताछ में ये जानने की कोशिश भी कर रही है क्या खान ने अन्य जानवरों का भी आधार कार्ड बनवाया है?

 

                       

Similar News