क्रिकेट खिलाड़ियों को जान से मारने की धमकी देने वाला असम में गिरफ्तार

क्रिकेट खिलाड़ियों को जान से मारने की धमकी देने वाला असम में गिरफ्तार

Tejinder Singh
Update: 2019-08-22 15:16 GMT
क्रिकेट खिलाड़ियों को जान से मारने की धमकी देने वाला असम में गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को ईमेल भेजकर क्रिकेट खिलाड़ियों की हत्या की धमकी देने वाले एक आरोपी को आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को असम से गिरफ्तार किया गया है। बीसीसीआई को 16 अगस्त को उसके आधिकारिक ईमेल अकाउंट पर धमकी भरा ईमेल मिला था जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई थी। फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम को मिली धमकी के बाद हड़कंप मच गया था। एटीएस के एक अधिकारी ने बताया कि बीसीसीआई की शिकायत के आधार पर एटीएस ने शुरूआती छानबीन की और फिर 19 अगस्त को आईपीसी की धारा 506(2), 507 और क्रिमिनल लॉ एमेंडमेंट एक्ट की धारा 7 के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की।

महाराष्ट्र एटीएस ने असम से किया गिरफ्तार 

जांच में खुलासा हुआ कि धमकी भरा ईमेल असम के मोरिगांव जिले में स्थित शांतिपुर से भेजा गया था। आरोपी की पहचान ब्रज मोहन दास के रुप में हुई। इसके बाद एटीएस की एक टीम असम पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से 20 अगस्त को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय अदालत में पेशी के बाद आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई भेज दिया गया। आरोपी को मुंबई लाकर मझगांव अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 26 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से धमकी देने के लिए इस्तेमाल इलेक्ट्रानिक डिवाइस बरामद कर लिया है। आरोपी ने धमकी भरा ईमेल क्यों भेजा एटीएस इसकी छानबीन कर रही है।  

 

Tags:    

Similar News