अवैध शराब की तस्करी का आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

अवैध शराब की तस्करी का आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-22 12:23 GMT
अवैध शराब की तस्करी का आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। थाना गोसलपुर में  रात लगभग 1 बजे विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बेला स्कूल के पास एक टाटा सफारी जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 40 के 3786 है, में कुछ संदिग्ध लोग बैठे हुये हैं, सूचना पर तत्काल योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी करते हुये दबिश दी गई। पुलिस को देखकर मुखबिर के बताये नम्बर की सफारी में बैठे 3 लोग भागने लगे  घेराबंदी कर इनमें सेे एक को पकड़ लिया गया । पूछतांछ में  इसने अपना नाम आशीष सोलंकी उम्र 36 वर्ष निवासी गुजराती मोहल्ला अधारताल बताया तथा  स्वयं को प्रतापपुर मझगवॉ देशी शराब दुकान का गद्दीदार होना बताया । भागने वालों के नाम दीपक चौरसिया निवासी बुढागर एवं वाहन का चालक वीरू था ।  सफारी वाहन की तलाशी ली गयी तो वाहन में 30 पेटी देशी शराब जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 25 हजार रूपये है लोड मिली । इसके परिवहन के सम्बंध मे दस्तावेज मांगे गये तो आशीष सोलंकी के पास कोई भी वैध दस्तावेज होने नहीं पाया गया। आशीष सोलंकी ने बताया कि उक्त शराब दीपक चौरसिया को दी थी, जिसके साथ उसके बताये हुये स्थान पर पहुंचाने जा रहा था, आशीष सोलंकी को अभिरक्षा मे लेते हुए मय सफारी वाहन के शराब जप्त करते हुए आरोपियों के विरूद्ध 34(2)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए फरार दीपक चौरसिया एवं वीरू की तलाश जारी है।

चलाया जा रहा है अभियाान

उल्लेखनीय है कि  पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह   द्वारा अवैध मादक पदार्थ,  अवैध शराब, के कारोबार में लिप्त  आरोपियों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ रायसिंह नरवरिया एवं एसडीओपी सिहोरा श्रीमति भावना मरावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोसलपुर श्री गिरीश धुर्वे के नेतृत्व मे टीम गठित कर लगायी गयी। 

उल्लेखनीय भूमिका

अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपियो को रंगे हाथ गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी गोसलपुर श्री गिरीश धुर्वे, उप निरीक्षक लखन लाल पटेल, सउनि राजू प्रसाद चौधरी, विनोद बागरी, आरक्षक सतेन्द्र बिसेन, मनीष अहिरवार, ललित मिंज, अमन सिंह, एवं 100 वाहन चालक आशीष दुबे की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

Tags:    

Similar News