भोपाल पुलिस की हिरासत से भागा था इनामी आरोपी, पकड़ा

भोपाल पुलिस की हिरासत से भागा था इनामी आरोपी, पकड़ा

Bhaskar Hindi
Update: 2017-12-29 07:51 GMT
भोपाल पुलिस की हिरासत से भागा था इनामी आरोपी, पकड़ा

 डिजिटल डेस्क सतना। साइबर पुलिस भोपाल की कस्टडी से फरार हुआ 2 हजार का इनामी आरोपी मैहर में पकड़ लिया गया, जिसे 3 सदस्यीय टीम वापस राजधानी ले गई। टीआई अशोक पांडेय के मुताबिक रीवा निवासी सनी उर्फ गौरव चौहान के विरूद्ध भोपाल की एक युवती ने फेसबुक पर अश्लील संदेश भेजने और उसकी फोटो का इस्तेमाल कर फर्जी एकाउंट बनाने की शिकायत साइबर थाने में दर्ज कराई थी, जिस पर आईपीसी की धारा 420, 466, 468 और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत कायमी कर पुलिस ने 19 दिसम्बर को भोपाल में उसे पकड़ लिया था, लेकिन शातिर आरोपी किसी तरह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग निकला और मैहर पहुंच गया। आरोपी के भागने से भोपाल में हडक़म्प मच गया। वरिष्ठ अधिकारियों ने इस लापरवाही के लिए 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर सनी पर 2 हजार का इनाम घोषित कर दिया। उसके तमाम दोस्तों, रिश्तेदारों, परिचितों की जानकारी एकत्र कर सभी के फोन सर्विलांस पर डाल दिए गए जिससे पता चला कि  वह मैहर में छिपा है। लिहाजा एक टीम एसआई गोपाल के नेतृत्व में यहां भेज दी गई पर शातिर आरोपी जबलपुर भाग गया। तब पुलिस जबलपुर गई तो वह कटनी होते हुए मैहर लौट आया। इस दफा पुलिस ने मौका नहीं गवाया और साइबर सेल से मिली सूचना पर 26 दिसम्बर की शाम को रेलवे स्टेशन के पास दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया और भोपाल पुलिस के हवाले कर दिया। उक्त टीम रात में ही अपने साथ ले गई। इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक राकेश साकेत, आरक्षक पंकज चौहान, संजय तिवारी व रविशंकर द्विवेदी ने अहम भूमिका निभाई। गौरव चौहान के विरूद्ध भोपाल की एक युवती ने फेसबुक पर अश्लील संदेश भेजने और उसकी फोटो का इस्तेमाल कर फर्जी एकाउंट बनाने की शिकायत  थी, जिस पर आईपीसी की धारा 420, 466, 468 और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत  पुलिस ने उसे पकड़ लिया था लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला और मैहर पहुंच गया।

 

Similar News