2 घंटे तक नहीं आई एम्बुलेंस तीन किमी पैदल चली गर्भवती

2 घंटे तक नहीं आई एम्बुलेंस तीन किमी पैदल चली गर्भवती

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-14 17:14 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!


डिजिटल डेस्क जबलपुर। शनिवार को अधारताल निवासी गर्भवती श्रमिक महिला गोहलपुर काम करने गई, वहाँ उसेे रक्तस्त्राव होने लगा। एम्बुलेंस के लिए फोन किया गया, वहीं विक्टोरिया के जिम्मेवार प्रशासनिक अधिकारी को इसकी सूचना दी गई, लेकिन दो घंटे तक जब एम्बुलेंस नहीं पहुँची तो महिला उसी हालत में पैदल घर की तरफ चल पड़ी। जब वह अधारताल पहुँची तो वहाँ मुकेश रजक नामक युवक ने उसकी मदद की। प्रशासनिक अधिकारी से घटना की शिकायत के बाद एम्बुलेंस पहुँची जिससे उसे एल्गिन पहुँचाया गया।
तस्कर से 1 किलो गाँजा बरामद- गोसलपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर एक तस्कर शुभम उर्फ गोलू कोल को पकड़कर दो किलो गाँजा बरामद किया है। एक्सिस सवार तस्कर पुलिस को देखकर भागा, लेकिन बच नहीं पाया और पकड़ा गया।
रेत खाली करनी है तो 5 हजार देने होंगे- संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने रेत खाली करने पहुँचे हाइवा चालक दीपक शुक्ला को दम देते हुए 5 हजार की माँग की। पैसे नहीं मिलने पर चालक व सप्लायर पर दीपक सेन और सूरज ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया।

Tags:    

Similar News