मध्य रेलवे के महाप्रबंधक बने अनिल लाहोटी

मध्य रेलवे के महाप्रबंधक बने अनिल लाहोटी

Tejinder Singh
Update: 2021-08-01 11:27 GMT
मध्य रेलवे के महाप्रबंधक बने अनिल लाहोटी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मध्य रेलवे के नए महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इसके पहले उत्तर रेलवे,नई दिल्ली में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) के पद पर कार्यरत थे।आईआईटी रुड़की से मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग (स्ट्रक्चर) की डिग्री हासिल करने वाले लाहोटी भारतीय रेलवे सेवा इंजीनियर के 1984 बैच के वरिष्ठ अधिकारी हैं। उन्होंने मध्य रेल से अपनी रेल सेवा शुरु की और नागपुर, जबलपुर और भुसावल मंडल और मध्य रेल मुख्यालय में 1988 से 2001 तक विभिन्न पदों पर काम किया।श्री लाहोटी सदस्य इंजीनियरिंग, रेलवे बोर्ड के विशेष कार्यकारी अधिकारी, मुख्य अभियंता (निर्माण), उत्तर रेलवे, कार्यकारी निदेशक (ट्रैक मशीन), रेलवे बोर्ड और उत्तर मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य अभियंता के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। इन्होंने नई दिल्ली स्टेशन को विश्व स्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित करने की योजना बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसमें भूमि और हवाई क्षेत्र का वाणिज्यिक विकास और सार्वजनिक निजी भागीदारी मॉडल का विकास शामिल है। 

Tags:    

Similar News