नर्मदा नदी के जलीय जंतुओं के लिए जानलेवा साबित हो रहा अझोला शैवाल

नर्मदा नदी के जलीय जंतुओं के लिए जानलेवा साबित हो रहा अझोला शैवाल

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-31 09:24 GMT
नर्मदा नदी के जलीय जंतुओं के लिए जानलेवा साबित हो रहा अझोला शैवाल

एनजीटी के निर्देश का पालन करने मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को लीगल नोटिस
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
नर्मदा नदी के जलीय जीव-जंतुओं के लिए पीली-हरी वनस्पति अझोला शैवाल जानलेवा साबित हो रहा है। उपभोक्ता मंच ने नर्मदा नदी से अझोला शैवाल को हटाने के संबंध में एनजीटी के निर्देश का एक माह में पालन करने के लिए मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को लीगल नोटिस दिया है। एनजीटी ने वर्ष 2016 में निर्देश दिया था कि मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अझोला शैवाल को नियंत्रित करने के लिए काम करे। चार साल बाद भी इस पर काम नहीं शुरू हुआ है। उपभोक्ता मंच के डॉ. पीजी नाजपांडे ने कहा है कि नर्मदा नदी के जल का प्रवाह कम होने और तापमान में कमी आने पर पीली-हरी वनस्पति अझोला शैवाल तेजी से फैलता है। पिछले कई वर्षों से नर्मदा नदी में जबलपुर से नरसिंहपुर, हरदा और होशंगाबाद तक अझोला शैवाल फैल रहा है। अझोला शैवाल से नर्मदा के पानी में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है।
 

Tags:    

Similar News