22 किलो चाँदी के जेवर लेकर ट्रेन में सवार था बिहार का यात्री हावड़ा-मुंबई ट्रेन की घटना, रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने की कार्रवाई

22 किलो चाँदी के जेवर लेकर ट्रेन में सवार था बिहार का यात्री हावड़ा-मुंबई ट्रेन की घटना, रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने की कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-19 09:50 GMT
22 किलो चाँदी के जेवर लेकर ट्रेन में सवार था बिहार का यात्री हावड़ा-मुंबई ट्रेन की घटना, रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर । हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस के एक यात्री के बैग में 22 किलो चाँदी के जेवरात मिलने की घटना से शनिवार की रात मुख्य रेलवे स्टेशन पर सनसनफैल गई। आरपीएफ के कमांडेंट अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि रात के समय जब स्टेशन पर हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस आकर खड़ी हुई तो भारी बैग लेकर जा रहे एक यात्री की हरकतें देखकर आरपीएफ दल को शक हुआ। जब टीम ने यात्री से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो बिहार आरा का रहने वाला है जो हावड़ा से आया है। जब टीम ने बैग चैक किया तो उसमें चाँदी के जेवर भरे हुए थे। टीम ने जेवरातों के बारे में पूछा तो यात्री ने ई-बिल दिखाते हुए कहा कि वो जबलपुर में किसी व्यक्ति को माल की डिलीवरी देने आया है, लेकिन उसने व्यक्ति का नाम नहीं बताया। ई-बिल में चाँदी के जेवरातों की जो कीमत दर्शाई गई थी, जो वर्तमान कीमत से कम है। जिसकी जाँच के लिए इनकम टैक्स और सेल्स टैक्स के अधिकारियों को सूचना दे दी गई। फिलहाल यात्री को बैग सहित आरपीएफ पोस्ट लाया गया है, जहाँ उससे पूछताछ चल रही है। ई-बिल में चाँदी के तैयार जेवरातों की कीमत 9 लाख 50 हजार रुपए दर्शाई गई है, जबकि इन जेवरों की बाजार कीमत 14 से 15 लाख रुपए है।  बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए जानबूझ कर जेवरातों का बिल 10 लाख रुपए से कम कीमत का बनाया गया है।

Tags:    

Similar News