भदोही के व्यक्ति का मिर्जापुर में बाइक चोरी, शादी में शामिल होने गए थे

मिर्जापुर भदोही के व्यक्ति का मिर्जापुर में बाइक चोरी, शादी में शामिल होने गए थे

Ankita Rai
Update: 2022-06-08 13:05 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर। भदोही नगर के बंधवा नई बस्ती निवासी महमूद आलम पुत्र मोहम्मद मुस्तफा का 5 जून को मिर्जापुर में बाइक चोरी हो गई। वह अपने दोस्त के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। इसकी तहरीर उनके द्वारा मड़िहान पुलिस को दी गई है। लेकिन अभी तक मामले का मुकदमा दर्ज नहीं हो सका।
महमूद आलम 5 जून की रात मड़िहान कोतवाली क्षेत्र के डढिया (भांवा) गांव में अपने दोस्त मोहम्मद इरशाद पुत्र नन्हें अली के यहां अपने बाइक एचएफ डिलक्स नंबर यूपी 66 एए 1157 से गए थे। जो अपनी बाइक को वहां पर खड़ी कर शादी समारोह में शामिल हो गए। वापस आएं तो बाइक वहां से गायब थी। जिसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा लिया गया। बाइक का चेचिस नंबर एमबीएल एचएडब्ल्यू 100 एल 9 बी 30249 व इंजन नंबर एचआईआईईएक्सएल 9 बी 00099 है। पुलिस को दिए गए तहरीर में उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति बाइक के आसपास टहल रहा था। उनको शक है कि वही अज्ञात व्यक्ति द्वारा बाइक को चुराई गई है। हालांकि रात तीन बजे हुई बाइक चोरी की सूचना उनके द्वारा डायल 112 को दी गई। उनका कहना रहा कि गांव के लोगों ने एक व्यक्ति को बाइक दौड़ाते हुए देखा। पुलिस से उस व्यक्ति से बातचीत कराई गई। इसके साथ ही पुलिस को तहरीर देकर चोरी का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। लेकिन तहरीर देने के चार दिन बीत जाने के बावजूद भी मड़िहान कोतवाली की पुलिस द्वारा अभी तक मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सका और न ही चोरी गई बाइक का कोई सुराग मिल सका।

Tags:    

Similar News