किसानों को फसल कर्ज देने की मांग को लेकर आज से भाजपा का आंदोलन

किसानों को फसल कर्ज देने की मांग को लेकर आज से भाजपा का आंदोलन

Tejinder Singh
Update: 2020-06-21 13:20 GMT
किसानों को फसल कर्ज देने की मांग को लेकर आज से भाजपा का आंदोलन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में विपक्षी दल भाजपा ने किसानों को खरीफ की फसलों की बुवाई के लिए कर्ज वितरित करने की मांग को लेकर सोमवार से राज्यव्यापी आंदोलन शुरु किया है। रविवार को प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने यह घोषणा की थी। पाटील ने कहा कि किसानों को कर्ज वितरण शुरू करने और राज्य सरकार की कर्ज माफी योजना को प्रभावी रूप से लागू करने की मांग को लेकर जगह-जगह आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़े तो सरकार स्वतः कर्ज लेकर किसानों की कर्ज माफी करे। पाटील ने कहा कि भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता किसानों की कर्ज माफी करें, फसल कर्ज दें की घोषणा के साथ बैंकों के सामने प्रदर्शन करेंगे। किसानों का हस्ताक्षर लेकर राज्य सरकार को ज्ञापन सौंपा जाएगा। कोरोना महामारी के कारण आंदोलन में उचित सावधानी बरती जाएगी। पाटील ने कहा कि राज्य में बारिश शुरू हो गई है फिर भी खरीफ फसलों के लिए किसानों नहीं मिल पाया है। कर्ज वितरण प्रक्रिया ठप्प है।

पाटील ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बैंकों को चेतावनी दी है कि कर्ज वितरण के बारे में शिकायतें नहीं आनी चाहिए लेकिन बैंक इस चेतावनी को बैंक मानने के लिए तैयार नहीं है। पाटील ने कहा कि राज्य में 2 लाख रुपए से अधिक के नियमित कर्ज वापस करने वाले किसानों को 50 हजार रुपए प्रोत्साहन निधि देने की घोषणा बजट में की गई। लेकिन इस योजना को प्रत्यक्ष रूप से लागू नहीं किया जा सका है। पाटील ने कहा कि सरकार की किसानों के खेतों में जाकर बीज और खाद उपलब्ध कराने की योजना भी नाकाम साबित हुई है। पाटील ने कहा कि राज्य में लाखों किसानों से कपास खरीदी नहीं की गई है। किसानों का चना भी खराब हो रहा है। किसानों को कपास, चना, तुअर को भुगतान नहीं किया गया है। 

 

Tags:    

Similar News