धुलिया से भाजपा विधायक गोटे का इस्तीफा- लड़ेगे लोकसभा चुनाव,  औरंगाबाद से सत्तार की नाम वापसी

धुलिया से भाजपा विधायक गोटे का इस्तीफा- लड़ेगे लोकसभा चुनाव,  औरंगाबाद से सत्तार की नाम वापसी

Tejinder Singh
Update: 2019-04-08 15:39 GMT
धुलिया से भाजपा विधायक गोटे का इस्तीफा- लड़ेगे लोकसभा चुनाव,  औरंगाबाद से सत्तार की नाम वापसी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। धुलिया शहर सीट से भाजपा विधायक अनिल गोटे ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी की सदस्यता भी छोड़ दी है। गोटे ने सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष हरीभाऊ बागडे को अपना इस्तीफा भेज दिया जबकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रावसाहब दानवे को पार्टी की सदस्यता का इस्तीफा भेजा है। गोटे धुलिया सीट से भाजपा के उम्मीदवार तथा केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे के खिलाफ चुनाव में उतरेंगे। इससे पहले धुलिया महानगर पालिका चुनाव के समय से गोटे भाजपा से नाराज हो गए थे। उन्होंने मनपा चुनाव से पहले विधायक पद से इस्तीफा दिया था। लेकिन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के समझाने के बाद उन्होंने इस्तीफा वापस ले लिया था पर अब लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से बागी तेवर अपनाते हुए उन्होंने भाजपा को छोड़ने का फैसला किया है। 

Tags:    

Similar News