राशन अनाज की कालाबाजारी का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार

नागपुर राशन अनाज की कालाबाजारी का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार

Tejinder Singh
Update: 2021-12-15 13:47 GMT
राशन अनाज की कालाबाजारी का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राशन अनाज की कालाबाजारी का एक बार फिर पर्दाफाश हुआ है। पारडी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के दौरान 3 टन चावल व मालवाहक वाहन को जब्त किया गया है। कार्रवाई सोमवार शाम को पारडी पुलिस ने एचपी पेट्रोल पंप के पास पारडी परिसर में की। घटना के बारे में मंगलवार को भी देर रात तक जानकारी देने से पुलिस कतराती रही। पारडी पुलिस ने कार्रवाई को काफी गोपनीय रखा। कुछ आरोपियों के नाम हटाए जाने की चर्चा हो रही है। कार्रवाई को काफी गुप्त रखने के कारण पारडी पुलिस की भूमिका पर भी संदेह व्यक्त किया जा रहा है। नागरिकों का सवाल है कि आखिर राशन अनाज की कालाबाजारी की कार्रवाई को लेकर पुलिस इतनी गोपनीयता क्यों बरत रही थी। 

राशन अनाज लेते जाते रोका वाहन

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पारडी पुलिस ने सोमवार की शाम में एचपी पेट्रोल पंप के पास माल वाहक वाहन (एम एच 49 ए बी- 1510) को रोका। इस वाहन में राशन अनाज का चावल लदा था। वाहन में अजय दिलीप शनेश्वर (30) हिवरीनगर झोपड़पट्टी नंदनवन और शेख सलमान शेख अनिस (24) बड़ा ताजबाग निवासी सवार था। पुलिस ने इन दोनों से वाहन में लदे अनाज के बारे में पूछताछ की। दोनों सटीक जवाब नहीं दे पाए। पश्चात पारडी पुलिस ने दोनों को थाने ले गई। वाहन में 3 टन राशन का चावल लदा था। इसकी कीमत करीब 50 हजार रुपए बताया गया है। दोनों आरोपी यह माल शहर से बाहर की ओर ले जाने के चक्कर में पकड़े गए। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर उनके खिलाफ पारडी थाने में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने चावल व मालवाहक वाहन सहित करीब 5 लाख 51 हजार रुपए का माल जब्त किया गया।  

 

Tags:    

Similar News