ड्रायटेक फैक्टरी के एचटी चैंबर में ब्लास्ट, सात श्रमिक झुलसे - पांढुर्ना की घटना, चार घायल श्रमिक नागपुर रेफर

ड्रायटेक फैक्टरी के एचटी चैंबर में ब्लास्ट, सात श्रमिक झुलसे - पांढुर्ना की घटना, चार घायल श्रमिक नागपुर रेफर

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-24 11:51 GMT
ड्रायटेक फैक्टरी के एचटी चैंबर में ब्लास्ट, सात श्रमिक झुलसे - पांढुर्ना की घटना, चार घायल श्रमिक नागपुर रेफर

डिजिटल डेस्क छिन्दवाड़ा/पांढुर्ना। पांढुर्ना से नागपुर मार्ग स्थित ड्रायटेक प्रोसेसेस के पुराने प्लांट के एचटी चैम्बर में शुक्रवार को ब्लास्ट हो गया। चैम्बर से निकली गर्म गैस की चपेट में आए सात श्रमिक बुरी तरह से झुलस गए है। प्रबंधन द्वारा घायलों को निजी अस्पताल लाया गया। यहां से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। प्राथमिक इलाज के बाद चार घायलों को नागपुर रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि ड्रायटेक प्रोसेसेस के पुराने यूनिट में एचटी चैम्बर (जिससे हॉट एयर बनाई जाती है) में शुक्रवार को अचानक ब्लास्ट हो गया। चैम्बर से निकली गर्म गैस की चपेट में यहां काम कर रहे सात श्रमिक आ गए। गर्म गैस की चपेट में आए श्रमिक जवाहर वार्ड निवासी नरेन्द्र कोल्हे, घनपेठ निवासी चंद्रशेखर सांबारे, मोरडोंगरी निवासी नरेन्द्र बडनग़रे और अंकुश हिवसे की हालत गंभीर है। जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद नागपुर रेफर किया गया है। इसके अलावा संत रविदास वार्ड के दिलीप परतेती, सावरगांव के गणेश अमजिरे सहित अन्य दो युवक भी झुलसे है। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज दिया जा रहा है।
प्रबंधन का तर्क, तकनीकी कारणों से रिसाव-
इस मामले में कंपनी संचालक राजू शाह का कहना है कि तकनीकी कारणों से गर्म गैस का रिसाव हुआ है। गर्म गैस की चपेट में आए श्रमिकों को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा देकर नागपुर रेफर किया गया है।
क्या कहते हैं अधिकारी-
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। गंभीर मरीजों को प्राथमिक इलाज के बाद नागपुर रेफर किया गया है। पंचनामा तैयार कर घटना की जांच की जा रही है।
- गोपाल घासले, टीआई पांढुर्ना
 

Tags:    

Similar News