1.19 लाख की शराब से लोड़ बोलेरो पुलिस ने पकड़ी, दो गिरफ्तार

1.19 लाख की शराब से लोड़ बोलेरो पुलिस ने पकड़ी, दो गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-06 10:47 GMT
1.19 लाख की शराब से लोड़ बोलेरो पुलिस ने पकड़ी, दो गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। कोलगवां पुलिस ने तस्करी की बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए 1.19 लाख की शराब से लोड़ बोलेरो जब्त करने के साथ ही 2 आरोपियों को पकड़ लिया है, जबकि एक युवक भाग निकला। पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद रंग की बोलेरो क्रमांक एमपी 19 टी- 2532 में नईबस्ती की तरफ से शराब की बड़ी खेप शहर की तरफ लाई जा रही है, लिहाजा टीआई डीपी सिंह चौहान ने सहयोगियों के साथ सिंधी कैम्प पहुंचकर घेराबंदी कर ली। इसी दौरान उक्त गाड़ी तेजी से आई तो बेरिकेट लगाकर रोक लिया गया, मगर तभी जीप में पीछे बैठा युवक कूदकर भाग निकला, जबकि  चालक शैलेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू पुत्र शोभनाथ सिंह 25 वर्ष, निवासी सगमा और उसके साथी जनार्दन प्रसाद परौहा पुत्र अभिषेक परौहा 32 वर्ष निवासी रामपुर चौरासी को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
तलाशी में मिली खेप
पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो पीछे की सीटों पर 10 कार्टून रखे मिले, जिनमें 1 लाख 19 हजार 400 रुपए की 90 लीटर अंग्रेजी शराब भरी थी। आरोपियों के पास शराब के परिवहन और खरीदी के कोई दस्तावेज नहीं मिलने पर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। उनके कब्जे से मदिरा के साथ ही 6 लाख की बोलेरो भी जब्त की गई है। आरोपियों को बुधवार सुबह कोर्ट में पेश किया गया। वहीं कार्रवाई के दौरान भाग निकले आरोपी यश आहूजा निवासी सिंधी कैम्प की तलाश के लिए एक टीम लगाई गई है, जो संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एसआई डीएल सेन, प्रधान आरक्षक संदीप नामदेव, आरक्षक राहुल सिंह, दिलीप द्विवेदी और धीरेन्द्र सिंह शामिल थे।
 

Tags:    

Similar News