माफिया की होटल पर चला बुलडोजर - 8 करोड़ रू. की सरकारी भूमि पर कर रखा कब्जा

माफिया की होटल पर चला बुलडोजर - 8 करोड़ रू. की सरकारी भूमि पर कर रखा कब्जा

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-05 08:16 GMT
माफिया की होटल पर चला बुलडोजर - 8 करोड़ रू. की सरकारी भूमि पर कर रखा कब्जा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । माफिया के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आज शुक्रवार की सुबह जिला प्रशासन द्वारा पुलिस और नगर निगम के साथ जबलपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम गौर में नदी के सौ मीटर के दायरे में किये गये अवैध निर्माण को ध्वस्त किये जाने की कार्यवाही प्रारम्भ की गई ।   एसडीएम जबलपुर नम: शिवाय अरजरिया के अनुसार गौर में होटल रैनबसेरा के संचालक मुन्ना सोनकर द्वारा गौर नदी के क्षेत्र में अवैध रूप से लॉन बना लिया गया है और समीप ही बिना अनुमति के रिहायशी भवन भी बनाया जा रहा है ।लगभग 49 हजार वर्गफुट भूमि पर नियम विरुद्ध किये गये इन निर्माणों को ध्वस्त करने की कार्यवाही कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर आज सुबह प्रारम्भ की गई । एसडीएम जबलपुर  के मुताबिक गौर नदी के कैचमेंट और हाई फ्लड लेवल क्षेत्र तथा रास्ता मद की जिस भूमि पर नगर निगम की बिना अनुमति के लॉन और भवन का निर्माण किया गया हैं अकेले उस भूमि की कीमत ही आठ करोड़ रुपये के आसपास है ।कार्यवाही के दौरान मौके पर मौजूद एसडीएम रांझी दिव्या अवस्थी के मुताबिक मुन्ना सोनकर थाना बरेला में निगरानीशुदा बदमाश है । उन्होंने बताया कि नदी और रास्ते की भूमि पर अतिक्रमण कर उसके द्वारा किये गये  निर्माण की कीमत करीब दो करोड़ रुपये है जिसे हटाने की कार्यवाही की जा रही है ।मुन्ना सोनकर द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर किये गये निर्माण को हटाने की कार्यवाही में डीएसपी ग्रामीण अपूर्वा किलेदार, सीएसपी केंट भावना मरावी, तहसीलदार प्रदीप मिश्रा, थाना प्रभारी बरेला एवं गोराबाजार आदि मौजूद है ।

Tags:    

Similar News