कक्षा 11 वीं की नई किताबें मिल जाएंगी 15 जून तक 

कक्षा 11 वीं की नई किताबें मिल जाएंगी 15 जून तक 

Tejinder Singh
Update: 2019-05-14 13:32 GMT
कक्षा 11 वीं की नई किताबें मिल जाएंगी 15 जून तक 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में कक्षा 11 वीं की नई किताबें 15 जून तक विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध करा दी जाएंगी। राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग ने यह आश्वासन दिया है। मंगलवार को भाजपा के प्रदेश शिक्षक आघाडी मुंबई व कोंकण विभाग के अध्यक्ष अनिल बोरनारे ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कक्षा 11 वीं की नई किताबों को समय पर उपलब्ध कराने की मांग को लेकर भाजपा के शिक्षक आघाडी के प्रतिनिधिमंडल ने मंत्रालय में संबंधित अधिकारियों से मुलाकात की थी। जिस पर शिक्षा विभाग ने कहा कि 15 जून तक विद्यार्थियों को नई किताबें मुहैया करा दी जाएंगी।

नई किताबें शैक्षणिक वर्ष 2019-20 के कक्षा 11 वीं के बदले हुए पाठ्यक्रम के अनुसार होंगी। बोरनारे ने कहा कि हर साल प्रदेश में 16 से 17 लाख विद्यार्थी कक्षा 10 वीं की परीक्षा देते हैं। इस परीक्षा में पास होने वाले अधिकांश विद्यार्थी कक्षा 11 वीं में कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय में दाखिला लेते हैं। कई विद्यार्थी कक्षा 12 वीं के बाद इंजीनियरिंग, मेडिकल और फार्मसी में प्रवेश लेते हैं। लेकिन उन्हें कक्षा 11 से ही जेईई व नीट परीक्षा की तैयारी करनी पड़ती है। इसलिए विद्यार्थियों को कक्षा 11 वीं की नई किताबें समय पर मिलना जरूरी है।

 

Tags:    

Similar News