पेटीएम अकाउंट की क्लोनिंग कर  एक लाख की चपत लगाई

पेटीएम अकाउंट की क्लोनिंग कर  एक लाख की चपत लगाई

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-20 08:26 GMT
पेटीएम अकाउंट की क्लोनिंग कर  एक लाख की चपत लगाई

जालसाजी के शिकार व्यापारी ने केंट थाने में दर्ज कराई शिकायत 
डिजिटल डेस्क जबलपुर।
सदर निवासी विवेक केशरवानी द्वारा कारोबारी लेन-देन पेटीएम अकाउंट के जरिए किए जाने के दौरान किसी जालसाज ने करामात दिखाते हुए व्यापारी के पेटीएम अकाउंट की क्लोनिंग कर एक लाख की चपत लगा दी। व्यापारी के खाते से तीन किश्तों में एक लाख की राशि निकाल ली गयी। जालसाजी के शिकार हुए व्यापारी ने इस घटना की शिकायत केंट थाने व स्टेट साइबर सेल को भेजकर रकम वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई है। 
   इस संबंध में दी गयी शिकायत में व्यापारी द्वारा बताया गया कि पेटीएम के माध्यम से लेन-देन करते समय एक लिंक प्राप्त हुआ और केवायसी अपडेट करने के लिए लिंक को खोला वह लिंक पेटीएम अकाउंट में खुली और खाता संबंधी जानकारी माँगी गयी। इसके बाद व्यापारी के मोबाइल पर एक ओटीपी आया और उसके खाते से 24 हजार 999 फिर दूसरी बार 24 हजार 999 व तीसरी बार में 49 हजार 999 रुपये निकाल लिए गये। खाते से रकम निकालने वाला व्यक्ति अभी भी व्यापारी से मोबाइल पर लगातार बात कर रहा है और पैसा वापस करने के लिए एक लाख रुपये और खाते में डालने की बात कह रहा है। व्यापारी ने थाने में शिकातय कर तत्परता से कार्रवाई की माँग की है। 

Tags:    

Similar News