दिनभर छाए रहे बादल, 5 डिग्री गिरा पारा, हल्की बारिश की संभावना

दिनभर छाए रहे बादल, 5 डिग्री गिरा पारा, हल्की बारिश की संभावना

Tejinder Singh
Update: 2020-03-15 12:57 GMT
दिनभर छाए रहे बादल, 5 डिग्री गिरा पारा, हल्की बारिश की संभावना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रविवार दिनभर बादलों का जमघट लगा रहा। बादलों के जमावड़े के साथ ही मौसम में भी ठंडक देखने को मिली विशेष बात यह है कि रविवार को अचानक से एकसाथ 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की वजह से मौसम भी खुशनुमा हो गया। इतना ही नहीं अगले 3 दिन विदर्भ के कुछ जिलों में मामूली, कुछ में हल्की बारिश और तेज हवा चलने का अनुमान है। रविवार को सुबह से बादल छाए हुए थे। सूर्यदेव की दिनभर लुक्का-छुप्पी चल रही थी। दिन में धूप होने के बाद भी महसूस नहीं हो रही थी जबकि पिछले दिनों ही दिन में धूप चुभ रही थी। मौसम ने रविवार को ऐसी करवट ली कि न्यूनतम पारा सीधा 5 डिग्री सेल्सियस जा गिरा जिसके बाद मौसम ठंडा हो गया। रविवार को नागपुर का 4.9 डिग्री सेल्सियस की कमी के साथ न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस कम है, वहीं 0.7 डिग्री सेल्सियस घटने से अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.2 कम है।

यह है मौसम का अनुमान

विदर्भ के सभी जिलों में सोमवार 16 मार्च को एक-दो स्थानों पर मामूली बूंदाबांदी होने की संभावना है। वहीं, मंगलवार 17 मार्च को अकोला, अमरावती, वर्धा, वाशिम, गढ़चिरोली, बुलढाणा और यवतमाल में एक-दो स्थानों पर मामूली बूंदाबांदी और भंडारा, चंद्रपुर, गोंदिया और नागपुर में तेज हवा के साथ हल्की बारिश की संभावना है। भंडारा, चंद्रपुर, गड़चिरोली और गोंदिया में हल्की बारिश की संभावना है। शनिवार को विदर्भ के भंडारा, गोंदिया और गड़चिरोली में हल्की बूंदाबांदी की उम्मीद है, जबकि 16 और 17 को नागपुर के अलावा विदर्भ के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। शुक्रवार को चंद्रपुर में 5 मिमी और गोंदिया में 9 मिमी बारिश दर्ज की गई।

Tags:    

Similar News