कलेक्टर ने किया  नाले-नालियों की सफाई कार्य का निरीक्षण.

कलेक्टर ने किया  नाले-नालियों की सफाई कार्य का निरीक्षण.

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-09 12:30 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने नगर निगम आयुक्त संदीप जी आर के साथ आज शुक्रवार की सुबह शहर के लालमाटी, शीतलामाई, घमापुर, मदनमहल और  कछपुरा क्षेत्र का भ्रमण कर नाले-नालियों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने शहर के निचले क्षेत्रों में जलप्लावन की स्थिति से निपटने सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करने की हिदायत अधिकारियों को दी है । उन्होंने शहर के निचले क्षेत्रों में नाले-नालियों की नियमित सफाई के निर्देश दिये ताकि जलप्लावन की स्थित न बन पाये। कलेक्टर ने कहा कि ऐसे क्षेत्रों पर लगातार नजर भी रखी जानी चाहिये ताकि अत्यधिक बारिश की स्थिति में वहाँ तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किये जा सकें। श्री शर्मा ने मौके पर मौजूद होमगार्ड एवं नगर निगम के अधिकारियों को बारिश के दौरान डूब और जलभराव की आशंका वाले क्षेत्र के रहवासियों के लिये आश्रय स्थलों को चिन्हित करने के निर्देश भी दिये । निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने शीतलामाई क्षेत्र में नाले-नालियों की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया ।  उन्होंने घमापुर चौराहे पर जंजीरा पुल के पास नाले की सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया । बाद में कलेक्टर ने मदनमहल और कछपुरा क्षेत्र में नालों की सफाई कार्य का निरीक्षण किया । श्री शर्मा ने बारिश के मद्देनजर नगर निगम द्वारा नाले-नालियों की सफाई के किये गये कार्य पर संतोष व्यक्त किया । सड़कों की साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने उन्होंने नगर निगम के स्वास्थ अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये । निरीक्षण के दौरान होमगार्ड के जिला कमांडेंट नीरज सिंह भी मौजूद थे ।
 

Tags:    

Similar News