केंद्र और राज्य में टकराव की नौबत ! राणे ने कहा - कोंकण में लग कर ही रहेगी ग्रीन रिफाइनरी परियोजना

केंद्र और राज्य में टकराव की नौबत ! राणे ने कहा - कोंकण में लग कर ही रहेगी ग्रीन रिफाइनरी परियोजना

Tejinder Singh
Update: 2021-03-13 11:20 GMT
केंद्र और राज्य में टकराव की नौबत ! राणे ने कहा - कोंकण में लग कर ही रहेगी ग्रीन रिफाइनरी परियोजना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोंकण के रत्नागिरी स्थित नाणार में ग्रीन रिफाइनरी परियोजना लगाने को लेकर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के बीच टकराव की नौबत आ सकती है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा भाजपा सांसद नारायण राणे ने कहा कि नाणार में ग्रीन रिफाइनरी लगेगी। यह मेरे शब्द हैं। हम केंद्र सरकार से नाणार में ग्रीन रिफाइनरी लगाने के लिए कहेंगे। हम केंद्र सरकार से कहेंगे कि हमें ग्रीन रिफाइनरी चाहिए। शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में राणे ने कहा कि ग्रीन रिफाइनरी केंद्र सरकार की परियोजना है। राज्य सरकार के पास पैसे ही नहीं है तो क्या परियोजना लगाएगी। राणे ने कहा कि पहले नाणार में रहने वाले स्थानीय लोगों का परियोजना को लेकर विरोध था लेकिन अब विरोध खत्म हो चुका है। फिर भी हम लोग नाणार वासियों को समझाएंगे। 

इसके पहले मनसे अध्यक्ष मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर नाणार में ग्रीन रिफाइनरी परियोजना लगाने की मांग की थी। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा था कि नाणार में पर्यावरण के कारणों के चलते स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया था। इसलिए नाणार में परियोजना नहीं लगाई जाएगी। लेकिन परियोजना के लिए राज्य में दूसरे जगह तलाशी जाएगी। इससे पहले पूर्व की फडणवीस सरकार ने नाणार में ग्रीन रिफाइनरी परियोजना लगाने का फैसला किया था लेकिन तत्कालीन सरकार में भाजपा की सहयोगी शिवसेना के भारी विरोध के बाद परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण को रद्द कर दिया था। 
 

Tags:    

Similar News